सुपौल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेश पर जिले के सात गैर-सरकारी अनुमोदित विद्यालयों को नजदीक के राजकीय और राजकीयकृत विद्यालयों से संबद्ध कर दिया गया है. इन गैर सरकारी विद्यालयों की मान्यता अवधि 1 अक्टूबर 2023 से 4 जून 2024 के बीच समाप्त हो चुकी थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 मार्च 2026 तक कर दिया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार इन विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अब स्वतंत्र कोटि में वार्षिक माध्यमिक सत्र 2025-26 में सम्मिलित होंगे. इसके लिए विद्यालयों को आनलाइन पंजीकरण और अनुमति आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि इन विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का नामांकन पूर्व की भांति मान्य रहेगा और छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि यह कदम विद्यार्थियों के शैक्षणिक हित को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निलंबित किए गए श्री शंकर जोली हाई स्कूल घोघड़िया परीकोच को शीतल मनी बड़हरा हाई स्कूल मनोहरपट्टी से संबद्ध किया है.
इसी तरह सुगावती महेश्वरी हाई स्कूल लौकहा को तेजेंद्र हाई स्कूल बरुआरी, लखन यादव हाई स्कूल महेशपुर को सत्यदेव हाई स्कूल स्कूल पिपरा बाजार, हरि मंडल हरिजन आवासीय हाई स्कूल त्रिवेणीगंज को हाई स्कूल त्रिवेणीगंज, कोसी हाई स्कूल भीम नगर को एलकेए हाई स्कूल वीरपुर, हाई स्कूल कर्णपुर को टीसी हाई स्कूल चकला निर्मली तथा जनता हाई स्कूल मेहासिमर को हाई स्कूल किशनपुर से संबद्ध किया गया है.
.