Left Banner
Right Banner

रायबरेली में शिक्षा का खेल! बच्चों की मुफ्त किताबें कबाड़ में बिकीं

रायबरेली : बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालय में बच्चों को बांटने के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तकें कबाड़ में बेच दी गईं.मामले की वीडियो वायरल हुआ तो जांच कराई गई. प्राथमिक जांच के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलजा को निलंबित कर दिया.

प्रभारी प्रधानाध्यापक को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खीरों से संबद्ध करते हुए विभागीय जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी लालगंज को जिम्मेदारी सौंपी गई. मामला सरेनी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरेनी का है.बीएसए ने बताया कि 21 सितंबर यानी रविवार (साप्ताहिक अवकाश) को पाठ्य पुस्तकें और अन्य सामग्री कबाड़ी को बेची गईं। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ और ग्राम प्रधान समेत कई प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी पुष्टि की.

सरेनी के खंड शिक्षा अधिकारी ने 22 सितंबर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा.स्पष्टीकरण मिलने के बाद उसका परीक्षण कराया गया, फिर खंड शिक्षा अधिकारी ने 24 सितंबर को कार्रवाई की संस्तुति करते हुए अपनी आख्या बीएसए कार्यालय को भेजी.बीएसए के मुताबिक, बीईओ ने बताया कि स्कूल में बच्चों को किताबें बांटी गई हैं, लेकिन स्टॉक पंजिका एवं वितरण पंजिका का अभिलेखीकरण संतोषजनक नहीं है.

प्रभारी प्रधानाध्यापक ने स्वीकार किया कि पुरानी एवं दीमक लगी पुस्तकों, पोस्टरों एवं अन्य सामग्री को कबाड़ी के माध्यम से हटवाया गया, जिसे आपत्ति आने पर वापस विद्यालय में रखवा दिया गया.आख्या में स्पष्ट कहा गया कि निशुल्क वितरण के लिए आई पाठ्य पुस्तकों को विधिवत प्रक्रिया अपनाए बगैर कबाड़ी को बेचना गंभीर कृत्य है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई है.

Advertisements
Advertisement