ताले में बंद तालीम : लखीमपुर के स्कूल में पढ़ाई से ज्यादा छुट्टी

लखीमपुर खीरी : कोठिया उच्च प्राथमिक स्कूल में ताला न खुलने से बच्चे मायूस होकर लौटने के लिए विवश हैं. प्रधानाध्यापक के कहीं अन्य कार्य पर जाने के चलते अक्सर विद्यालय में ताला लटका रहता है. ग्रामीणों का कहना है ऐसा अक्सर होता रहता है.

Advertisement

कोठिया ग्राम पंचायत के मजरा गंगापुरवा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कोठिया में तैनात एकमात्र प्रधानाध्यापक के छुट्टी पर या फिर विभागीय कार्य पर जाने के चलते अक्सर स्कूल में ताला लगा मिलता है.अटैच किए गए शिक्षक आ गए तो ताला खुलता है और नहीं आए तो ताला बंद रहता है.

 

इस विद्यालय में करीब 100 बच्चे पंजीकृत हैं। आज सुबह 10 बजे तक शिक्षकों के न आने के कारण स्कूल का ताला नहीं खुला. इससे बच्चे मायूस होकर वापस लौट गए। स्कूल में मौजूद रसोइया संजना देवी व मुन्ना अपने रसोई खोलकर झाडू लगाते नजर आए। पूछने पर बताया कि हमारा काम रसोई खोलना है, वह खोल दी है.

बाकी मास्टर आए तो ठीक, न आने पर ताला लगाकर चले जाते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक यह समस्या करीब दो साल से चल रही है, मगर अभी तक किसी अधिकारी की नजर इस विद्यालय पर नहीं पड़ी है. ग्रामीणों व स्कूल पढ़ने वाले बच्चों ने कोठिया स्कूल पर नजर रखकर यहां व्यवस्था सुधारे जाने की मांग की है.

Advertisements