सीधी : जिले आदिवासी अंचल कुसमी के टमसार पी.यम.श्री शासकीय उ.मा.वि.टमसार विद्यालय प्रांगण में स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रवेशोत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन कार्यक्रम मनाया गया.
मुख्य अतिथि धौहनी विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह टेकाम और जनपद अध्यक्ष की अध्यक्षता में कराई गई.
जहां धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने सबसे पहले दीप प्रज्वलन कर सरस्वती पूजन वंदन किया एवं कन्या पूजन किया और छात्र छात्राओ ने उनका स्वागत कर रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी.
विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने अपने उद्बोधन बताया कि शिक्षा क्यों जरूरी हैऔर हमारी पूरी कोशिश है मेरे धौहनी क्षेत्र के सभी वर्ग के बच्चे शिक्षा से वंचित न रहेशिक्षा के क्षेत्र में हम हमेशा सहयोग करते आए हैं.
जो भी शिक्षा को अपनाता है वह अपने साथ साथ समाज ,देश का नाम रोशन करता उन्नति में सहयोग करता है
मैं चाहता हूं आज इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अभिभावक संकल्प ले कि अपने बच्चों की शिक्षा में विशेष ध्यान देंगे और नियमित विद्यालय भेजेंगे.
जिला जनपद सदस्य हीराबाई सिंह, जनजाति कार्य विभाग सीधी के सहायक आयुक्त एसoएनoद्विवेदी , तहसीलदार एकता शुक्ला नायब तहसीलदार नारायण सिहं ,कुसमी BRCC अंगिरा द्विवेदी, कुसमी जनपद सदस्य जमुनी देवी, कुसमी बीजेपी मण्डल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष पोड़ी ,कुसमी बीoईओ रविचंद्र दास, एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य रामपाल सिंह, सहित कुसमी ब्लॉक के सभी शिक्षक, अभिभावक इस सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित रहे.