Vayam Bharat

क्या है सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा, जिसे अब PG में लागू करने की सोच रही दिल्ली यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2025-26 से हर पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स में सिंगल गर्ल चाइल्ड यानी माता-पिता की इकलौती संतान (लड़की) के लिए एक सीट आरक्षित करने की योजना बनाई है. इसके लिए अगले हफ्ते शुक्रवार को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इसपर चर्चा की जाएगी. डीयू पहले से ही ग्रेजुएशन लेवल पर सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए हर कोर्स में एक सीट आरक्षित रख रहा है. डीयू में इस योजना की शुरुआत 2023-24 शैक्षणिक सत्र में हुई थी और इस योजना के तहत इस साल अब तक 69 कॉलेजों में 764 लड़कियों को एडमिशन दिया जा चुका है.

Advertisement

अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो सिंगल गर्ल चाइल्ड कोटा दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी 77 पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस पर लागू होगा यानी इस कोटे के तहत आने वाली लड़कियां यूनिवर्सिटी के किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकेंगी. डीयू में पोस्ट-ग्रेजुएट एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी (CUET) के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं, जिसके बाद कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के तहत छात्रों को एडमिशन दिया जाता है. साल 2023-24 के एडमिशन साइकल के दौरान 90 हजार से अधिक छात्रों ने 13,500 पोस्ट-ग्रेजुएट (पीजी) सीटों के लिए आवेदन किया था.

क्या है इस योजना का उद्देश्य?

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य सिंगल गर्ल चाइल्ड को हायर एजुकेशन यानी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है. वैसे डीयू इस योजना के अलावा और भी कई कैटेगरी के तहत छात्रों के लिए सीटें आरक्षित करता है. इनमें खेल कोटे से लेकर विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) कोटा, सशस्त्र बल कर्मियों के बच्चे और विधवाएं (सीडब्ल्यू) और अनाथ बच्चे शामिल हैं. इन कोटों के तहत भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों का एडमिशन होता है.

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना भी है लागू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना भी लागू की हुई है, जिसके तहत 10वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाली और अपने माता-पिता की इकलौती संतान की आर्थिक रूप से मदद की जाती है, ताकि वो अपनी पढ़ाई जारी रख सकें. इस स्कॉलरशिप योजना के तहत सिंगल गर्ल चाइल्ड को हर महीने 500 रुपये की राशि दी जाती है.

Advertisements