Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा सर्दी का असर: अगले दो दिनों प्रदेश में शीतलहर का अनुमान, इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

CG IMD Weather Update: दिसंबर महीने के दूसरे पखवाड़े में छत्तीसगढ़ में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में सर्द हवाएं चलीं और सुबह के समय घना कोहरा देखा गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश में शीतलहर का अनुमान जताया है.

Advertisement

इसके प्रभाव का मुख्य क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ होगा.15 दिसंबर तक दिन और रात के तापमान में गिरावट और बढ़ने की संभावना है, जिससे राहत मिलने के आसार फिलहाल नहीं हैं.

इन जिलों में शीतलहर चलने की संभावना

15 दिसंबर तक प्रदेश के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरबा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, खैरगढ़-छुईखिंदी-गंडई और जगदलपुर जैसे क्षेत्रों में एक जोन में शीतलहर चलने की संभावना है. प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.

वहीं 15 दिसंबर के बाद रायपुर सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. रायपुर में मौसम साफ रहने का अनुमान है, और यहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों का मौसम

सूरजपुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री, सरगुजा का 26.4 डिग्री, जशपुर का 27.5 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 26.3 डिग्री, बिलासपुर का 28.6 डिग्री, और रायपुर का 28.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

महासमुंद का तापमान 27.9 डिग्री, दुर्ग का 28.4 डिग्री, राजनांदगांव का 27.5 डिग्री, बालोद का 28.6 डिग्री, कांकेर का 27.8 डिग्री, बस्तर का 28.3 डिग्री, बीजापुर का 29.5 डिग्री, दंतेवाड़ा का 29.4 डिग्री और सुकमा का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

रात के समय का तापमान

सरगुजा में रात का तापमान सबसे कम 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रायपुर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक था. बस्तर में 13.7 डिग्री, दंतेवाड़ा में 12.7 डिग्री, बीजापुर में 13.5 डिग्री और कांकेर में 15.7 डिग्री रात का पारा दर्ज किया गया. प्रदेश के मैदानी इलाकों में दुर्ग सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Advertisements