Jharkhand Weather : असम में बना साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन, जानें झारखंड में असर

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सिनॉप्टिक फीचर उत्तर पूर्व असम वहां पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है . उसके असर से बंगाल की खाड़ी से साउथ वेस्ट सड़नलीं विंड झारखंड के तरफ आ रहे हैं. जिस कारण आने वाले दिनों में झारखंड के कई हिस्सों में गर्जन और वर्जपात के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. वही मानसून की स्थिति अनुकूल एवं सकारात्मक फीचर तीन-चार दिनों के बाद होती दिखेगी बिहार और बंगाल के साथ-साथ झारखंड में भी आने वाले तीन-चार दिनों के बाद मानसून प्रवेश होने की संभावना है .

Advertisement1

वही रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों में उच्च तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. पलामू संभाग को छोड़कर झारखंड के शेष इलाकों में हीट वेव से राहत है परंतु हॉट एंड ह्यूमीत वेदर देखने को मिलेगा जब तक मानसून सेट नहीं करता जो थोड़ा सा डिस कंफर्ट देगा.

Advertisements
Advertisement