अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में आज श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन नहीं हो सकेंगे. चंद्रग्रहण के कारण 7 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे से सूतक काल शुरू हो गया है, जिसके चलते रामलला समेत सभी प्रमुख मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं. ग्रहण रात 9:59 बजे से शुरू होकर 1:29 बजे तक चलेगा. परंपरा के मुताबिक ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल लागू हो जाता है, इसी कारण दर्शन-पूजन पर रोक लगाई गई है.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस अवधि में मंदिर न आएं और अपने कार्यक्रमों में बदलाव करें. सोमवार सुबह मंगला आरती के बाद ही रामलला के दर्शन संभव होंगे.
सूतक काल के नियम
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूतक काल में बच्चों और बुजुर्गों को छोड़कर किसी को भी भोजन नहीं करना चाहिए. इस दौरान प्रभु का भजन-कीर्तन, मंत्रजाप और ध्यान करना शुभ फलदायी माना जाता है.
पास निरस्त, कल होंगे मान्य
ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि 7 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे के बाद जिन श्रद्धालुओं ने वीआईपी पास लिया है, वे स्वतः निरस्त रहेंगे. हालांकि, यही पास 8 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे के बाद पुनः मान्य होंगे और श्रद्धालु सुगमता से रामलला का दर्शन कर सकेंगे.
अयोध्या में देश-विदेश से आए श्रद्धालु परंपरा का पालन कर रहे हैं.मंदिर प्रबंधन ने सभी से सहयोग की अपील की है ताकि दर्शन-पूजन की पवित्रता बनी रहे.