सागर कलेक्टर के निर्देश का असर: केंद्रों पर बैरिकेडिंग से लेकर पेयजल तक की व्यवस्था, किसानों को आसानी से मिल रहा खाद

सागर: कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा सभी एसडीएम एवं कृषि विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसान भाइयों को जिले में आसानी से एवं सुगमता से खाद उर्वरक मिल सके. इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं. इसी परिपेक्ष में जिले के सभी खाद्य वितरण केन्द्रों पर आसानी से खाद वितरण किया जा रहा है. एसडीएम बीना विजय डहेरिया, देवरी एसडीएम मुनव्वर खान के द्वारा किसान भाइयों को आसानी से खाद उर्वरक मिल सके इसके लिए उन्होंने संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं एवं मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.

बीना एसडीएम विजय डेहरिया ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर किसान भाइयों को आसानी से खाद उपलब्ध हो सके इसके लिए पूर्व से ही किसान भाइयों को निर्धारित संख्या में टोकन वितरित किए गए और टोकन के हिसाब से उनको कतारबद्ध करके एक-एक किसान को खाद उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए बैरिकेडिंग भी कराई गई है एवं पेयजल की उपलब्धता की कराई गई है. खाद उर्वरक की उपलब्धता के हिसाब से किसान भाइयों को पूर्व से सूचित किया जा रहा है एवं उनको उसी के अनुसार टोकन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिससे कि किसी भी किसान भाई को परेशानी का सामना न करना पड़े.

कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि जिले जिले में खाद उर्वरक की आपूर्ति मांग के अनुसार कराई जा रही है. जिसकी अनुसार ही सभी विकासखंडों के खाद वितरण केन्द्रों पर खाद उर्वरक का वितरण कराया जा रहा है. उन्होंने अपील भी की किसान भाई धैर्य रखे एवं जिससे कि उनको उनके समय के अनुसार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके.

Advertisements
Advertisement