सुपौल में व्यापार संघ के अध्यक्ष और सचिव का फूंका गया पुतला, लगाए गंभीर आरोप

सुपौल : व्यापार संघ के चुनाव में धांधली के खिलाफ सोमवार स्टेशन चौक पर गैर संवैधानिक ढंग से चुने हुए अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, सचिव युगल किशोर अग्रवाल का पुतला दहन किया गया.

Advertisement

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संतोष प्रधान, ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव पद के उम्मीदवार गौरव गुप्ता के नेतृत्व में व्यापार संघ के अनेक सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. रविवार की संध्या को व्यापार संघ के इतिहास में काला दिन बताया.

 

संतोष प्रधान ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रभारी से नाम मांगा गया. लेकिन चुनाव प्रभारी ने आमसभा में आए सदस्यों से भगवान चौधरी के पक्ष में हाथ उठाने को कहा. उनके समर्थकों ने हाथ उठाया और हंगामा करना शुरू कर दिया. बाहरी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी व्यापार संघ में प्रवेश कर गए और हंगामा बहुमत उनके पक्ष में नहीं था. चुनाव प्रभारी ने गैर संवैधानिक ढंग से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित कर दिया. उसके बाद हंगामा शुरू हुआ. चुनाव प्रभारी ने दूसरे उम्मीदवार के पक्ष में हाथ उठाने को नहीं कहा.

सचिव के नाम का तो प्रस्ताव नहीं किया और अध्यक्ष और सचिव का नाम मनमाने ढंग से घोषित कर दिया गया. इसी के विरोध में सोमवार को स्टेशन चौक पर अध्यक्ष, सचिव का पुतला दहन किया गया.

 

पुतला दहन में राम अवतार प्रसाद गुप्ता, अशोक शर्मा, मुकेश साह, संजय साह, नलिन जायसवाल, आशीष प्रधान, मुकेश पोद्दार, रघुनाथ कामत, संजय प्रधान, आशीष प्रधान, शंभू साह, राजेश कुमार, आलोक सिंह, सागर गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

 

Advertisements