सीधी : पूरे जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शुक्रवार को सीधी शहर के जामा मस्जिद, सिहावल, मझौली, और मड़वास सहित विभिन्न मस्जिदों में हजारों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की विशेष नमाज अदा की. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर गिले-शिकवे भुलाने और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. प्रमुख मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात रहा, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. प्रशासन ने पहले से ही इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सामुदायिक बैठकों और समन्वय पर विशेष जोर दिया था.
ईदगाहों में उमड़ी भीड़, बच्चों में दिखा खास उत्साह
ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. छोटे बच्चे नए कपड़ों में सज-धज कर ईदगाह पहुंचे और नमाज के बाद बड़ों से ईदी पाने की खुशी उनके चेहरों पर झलक रही थी. बाजारों में भी ईद की रौनक बनी रही. मिठाइयों और सेवइयों की दुकानों पर खासी भीड़ देखने को मिली.
भाईचारे का संदेश लेकर आई ईद
ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भाईचारे और सौहार्द का संदेश भी है. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर समाज में शांति और एकता का संकल्प लिया. सीधी जिले में ईद का पर्व शांति और सद्भाव के माहौल में संपन्न हुआ, जिससे सभी समुदायों में एकता और प्रेम की भावना और प्रगाढ़ हुई.