डीडवाना – कुचामन : पूरे देश की तरह कुचामन सिटी में भी ईद-उल-फितर का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और सौहार्द के साथ मनाया गया. सोमवार सुबह शहर की ऐतिहासिक ईदगाह में हजारों मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की विशेष नमाज अदा की. इस दौरान नमाजियों ने खुदा के आगे सिर झुकाकर देश और प्रदेश में अमन, चैन, खुशहाली और भाईचारे की दुआ मांगी.
ईदगाह में उमड़ा जनसैलाब,सौहार्द का दिखा अनूठा नजारा
ईदगाह में सुबह आठ बजे जैसे ही मिर्जा मस्जिद के पेश इमाम अब्दुल वाहिद नईमी ने नमाज अदा करवाई, वैसे ही पूरा परिसर “अल्लाहु अकबर” की गूंज से भर उठा. हजारों लोगों ने सजदा कर खुदा से बरकत और रहमत की फरियाद की. नमाज खत्म होने के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. शहर के हिंदू भाई भिवानी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद देने ईदगाह पहुंचे और नमाज के बाद गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. पूरा माहौल प्रेम और सौहार्द से सराबोर नजर आया.
प्रशासन रहा मुस्तैद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शहर में ईद के पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। ईदगाह परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद, एसडीएम सुनील कुमार, वृत्ताधिकारी अरविंद विश्नोई और थानाधिकारी सतपाल सिंह नमाज के दौरान मौके पर मौजूद रहे.अधिकारियों ने नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की बधाइयां दीं और सौहार्दपूर्ण माहौल की सराहना की.
घर-घर सजीं ईद की महफिलें, बंटी सेवइयां और मिठाइयां
ईद के इस खास मौके पर शहरभर में खुशियों की रौनक देखने को मिली. मुस्लिम परिवारों में विशेष पकवान बनाए गए, खासकर सेवइयां और शीर खुरमा की मिठास से घर-घर में ईद की खुशबू बिखरी रही. दोस्त, रिश्तेदार और पड़ोसी एक-दूसरे के घर पहुंचे और प्यार-मोहब्बत के साथ इस पर्व को मनाया.
सौहार्द और एकता का संदेश लेकर आई ईद
ईद सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश भी देती है. इस दिन सभी गिले-शिकवे भुलाकर लोग एक-दूसरे को गले लगाते हैं और नफरत को प्यार में बदलने का पैगाम देते हैं. कुचामन सिटी में भी ईद के मौके पर यह अनूठा संगम देखने को मिला, जहां सभी समुदायों के लोगों ने मिलकर इस पावन पर्व की खुशियां साझा कीं. कुचामन में ईद-उल-फितर का पर्व उल्लास, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देते हुए मनाया गया.