कबीरधाम में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ की शुरुआत:डिप्टी CM डिप्टी ने किया पौधारोपण,विधायक भावना बोहरा को कांवड़ यात्रा के लिए दी बधाई

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में शुक्रवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ वृक्षारोपण महाअभियान का शुरुआत किया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ जिला अस्पताल के मैदान में पौधारोपण भी किया। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने विधायक भावना बोहरा से मुलाकात की और उन्हें कांवड़ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

कबीरधाम में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत 5.47 लाख पौधे लगाए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। जिस तरह हम मां की सेवा करते हैं। उसी भावना से एक पौधा लगाकर धरती माता को समर्पित करें। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश भर में हरित क्रांति की दिशा में ठोस कार्य कर रही है और कबीरधाम जिले की यह सहभागिता अत्यंत प्रेरणादायक है।

जिले में रोपे जाएंगे 5,47,112 पौधे

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि हर पौधा केवल ऑक्सीजन का स्रोत नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन का आधार है। यह अभियान मां के प्रति श्रद्धा और समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने अभियान में सम्मिलित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों को सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया कि महाअभियान के अंतर्गत जिले में कुल 5,47,112 पौधे रोपे जाएंगे। जिनमें 4,67,000 पौधे ग्राम पंचायतों में और 80,112 पौधे शैक्षणिक संस्थानों में लगाए जाएंगे।

डिप्टी सीएम ने विधायक भावना बोहरा से की मुलाकात

पंडरिया विधायक भावना बोहरा की 7 दिनों की कांवड़ पदयात्रा अपने अंतिम चरण में है. इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अचानक डोंगरिया पहुंचकर उन्हें श्रीफल और शॉल भेंटकर कठिन यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। विधायक ने 21 जुलाई को मध्य प्रदेश के पवित्र नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक से अपनी यात्रा की शुरुआत की थी. 300 से अधिक बम श्रद्धालु के साथ कठिन और टेढ़े-मेढ़े रास्तों से यह पदयात्रा रविवार को भोरमदेव बाबा के दरबार में जभिषेक के साथ पूर्ण होगी।

वहीं अमरकंटक जाते समय डिप्टी सीएम विजय शर्मा हनुमत खोल के पास रुके और खूबसूरत नजारे देख उसे कैमरे में कैद कर लिया।

Advertisements