Vayam Bharat

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे अकेले उद्धव, पवार और कांग्रेस पर भारी! तीनों मिलकर भी 54 सीटों पर ही आगे

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे राज्य में राजनीतिक सुनामी लेकर आए हैं. इस राज्य में सीएम एकनाथ शिंदे की अगुआई में बीजेपी, शिवेसना और एनसीपी का गठबंधन महायुति प्रचंड जनमत के साथ वापसी कर रहा है. इस राज्य में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी तीनों ने ही धुआंधार प्रदर्शन किया है. ताजा अपडेट के मुताबिक 288 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में महायुति को 218 सीटों पर लीड मिलती दिख रही है. राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 सीटें चाहिए.

Advertisement

इस चुनाव में एमवीए का अबतक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. अब तक के रुझानों में शिवसेना (UBT) 19 सीट, शरद पवार की एनसीपी 13 सीटों पर और कांग्रेस 19 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि इस खेमे के अन्य उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं. कुल मिलाकर महाराष्ट्र में MVA 55 सीटों पर आगे चल रहा है.

जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना अकेले दम पर ही 55 सीटों पर बढ़त बनाए हैं. इस तरह से उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस तीनों मिलकर भी एकनाथ शिंदे को मिल रही सीटों के आस-पास ही हैं, रुझानों में शिंदे अकेले इन तीनों से कभी आगे हो जाते हैं तो कभी बराबरी पर आ जाते है तो कभी एकाध सीटों से पीछे हो जाते हैं.

महाराष्ट्र में अभी अजित पवार की एनसीपी 38 सीटों पर आगे जाती दिख रही है.

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर एक साथ मतदान हुआ था. यहां पर सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा था. एमवीए में शामिल कांग्रेस 101, शिवसेना (UBT) 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) 86 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.

इधर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए एक बार फिर से अपनी दावेदारी पेश की है. शिवसेना चीफ एकनाथ शिंदे से जब पूछा गया कि चुनाव के पहले ऐसा तय हुआ था कि जिसकी ज्यादा सीट होगी सीएम उसका होगा तो इस पर शिंदे ने कहा,’ऐसा तय नहीं हुआ कि जिसकी ज्यादा सीट होगी, उसका ही सीएम होगा. अंतिम आंकड़े आने के बाद सभी पार्टियां बैठकर बात करेंगी, तब सीएम का नाम तय किया जाएगा.’

Advertisements