महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस साल की शिवसेना की दशहरा रैली को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि इस बार रैली दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान के बजाय गोरेगांव स्थित नेस्को प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस रैली में सिर्फ मुंबई महानगर क्षेत्र के शिवसेना कार्यकर्ता ही शामिल होंगे, वहीं राज्य के अन्य हिस्सों के कार्यकर्ताओं को बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में लगाया जाएगा.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि इस साल शिवसेना की दशहरा रैली मुंबई के आजाद मैदान में नहीं होगी. बल्कि गोरेगांव स्थित नेस्को प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में आई प्राकृतिक आपदा को देखते हुए मुंबई और ठाणे के बाहर के कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वो मुंबई रैली में न आएं, बल्कि बल्कि अपने अपने जिलों में बाढ़ से परेशान किसानों की मदद करें और उनकी दशहरा दिवाली को अच्छा बनाएं.
‘बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाएंगे कार्यकर्ता’
एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम शिवसेना की तरफ से लगातार किसानों को मदद भेज रहे है. उन्यही कारण है कि हमने आज़ाद मैदान से रैली कार्यक्रम नेस्को सेंटर में शिफ्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंदों की मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बाढ़ और बारिश का असर है, वहां के कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वो मुंबई न आएं दशहरा रैली में सिर्फ मुंबई के शिवसैनिक शामिल होंगे.
‘किसानों की मदद कर रही शिवसेना’
शिवसेना प्रवक्ता गुलाब चंद्र दुबे और अरुण सावंत ने जानकारी देते हुए बताया कि ये रैली पहले आज़ाद मैदान में होनी थी, लेकिन एकनाथ शिंदे ने किसानों की मदद करने का ऐलान किया और मुंबई, ठाणे के बाहर अपने कार्यकर्तों को रैली में आने से मना किया. उन्होंने कहा कि शिवसेना लगातार किसानों की मदद कर रही है.
उद्धव ठाकरे का तंज
वहीं उद्धव ठाकरे गुट का कहना है कि एकनाथ शिंदे आजाद मैदान में भीड़ जुटाने में सक्षम नहीं थे इसलिए रैली को नेस्को सेंटर में शिफ्ट किया गया. इसके जवाब में शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि शिंदे किसी भी ग्राउंड को भरने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि ठाकरे खुद कांग्रेस के तलवे चाट रहे हैं वो क्या हमें सिखाएंगे. उन्होंने कहा कि शिंदे आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे.
हर साल दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शिवसेना की दशहरा रैली होती आई है. लेकिन इस बार भारी बारिश के चलते सब खराब हो गया है. मैदान में जगह-जगह पानी भर गया है. ऐसे में वहां कार्यक्रम करना मुश्किल है. यही वजह है कि शिंदे गुट को आखिरी समय पर रैली का स्थान बदलना पड़ा.