Vayam Bharat

सीएम की रेस से एकनाथ शिंदे ने पीछे खींचे पैर? कहा- पीएम मोदी जो फैसला करेंगे हमें मंजूर

महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? इस सवाल के बीच एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि मैंने कभी खुद को सीएम नहीं समझा. मैं हमेशा कॉमन मैन बनकर काम किया. मैंने हमेशा राज्य की बेहतरी के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की लाडली बहनों का मैं लाडला भाई हूं.

Advertisement

इस दौरान शिंदे ने कहा कि मैंने पीएम मोदी को फोन करके कहा था कि हमारे बीच कोई अड़चन नहीं है. आप जो भी फैसला लेंगे वो हमें मंजूर होगा. हमारे बीच कोई अड़चन नहीं है. हम सब एनडीए का हिस्सा हैं. जो भी फैसला पीएम मोदी लेंगे वो हमें मंजूर है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी जो कुछ भी निर्णय लेंगे वो शिवसेना को मंजूर है. महायुति मजबूत है और हम सब मिलकर काम करने को तैयार हैं.

मैंने हमेशा आम आदमी बनकर सेवा की

एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं समझा था. मैं हमेशा आम आदमी बनकर जनता की सेवा करता रहा हूं. इस दौरान शिंदे ने कहा कि हमेशा अमित शाह और पीएम मोदी ने मेरा साथ दिया है. मुझे सीएम बनाया. मैं उनका भी शुक्रगुजार हूं.

दरअसल, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही नए मुख्यमंत्री को लेकर खींचतान जारी है. चाहे एकनाथ शिंदे हों, देवेंद्र फडणवीस हों या फिर अजित पवार… तीनों के ही समर्थक अपने नेता को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. इसकी बानगी नतीजे वाले दिन भी देखने को मिली थी, जब तीनों नेताओं के समर्थकों ने खुलकर अपने लीडर को सीएम बनाने की मांग शुरू कर दी थी. बता दें कि एकनाथ शिंदे इस समय कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं.

शिंदे, फडणवीस और पवार को बुलाया गया दिल्ली

बता दें कि शिवसेना एनसीपी के प्रमुख नेताओं और देवेंद्र फडणवीस को दिल्ली बुलाया गया है. बीजेपी के हाईकमान ने कल प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के साथ अहम बैठक तय की है. माना जा रहा है कि इस बैठक में महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इस मीटिंग में राज्य के मौजूदा सियासी हालात और आगे की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है. इसके साथ ही बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन से जुड़े कुछ अहम मुद्दे भी उठ सकते हैं.

सीएम पद को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं: म्हस्के

सीएम पद को लेकर कुछ देर पहले ही एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के नेता नरेश म्हस्के का बयान आया. उन्होंने कहा कि सीएम पद को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है. सरकार दो दिनों में नहीं बनती है. प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा. महायुति के नेता फैसला कर लेंगे. हालांकि, हमने सीएम पद की मांग की है. जैसे बिहार में छोटी पार्टी को सीएम पद दिया गया है, वैसे ही हमने भी सीएम पद मांगा हैं.

सभी हमारे नेता, सबका सम्मान है: केसरकर

शिवसेना के एक और नेता दीपक केसरकर ने इस मुद्दे पर बयान दिया है. दीपक केसरकर ने कहा,’सभी हमारे नेता हैं. हम सभी का सम्मान करते हैं. ये महायुति गुट है. हम विधानसभा चुनाव महायुति के फॉर्मूले से जीते हैं. चेहरा पीएम मोदी का है. मोदी के नाम पर मेंडेट आया है. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने कहा,’तीनों पक्ष मिलकर सरकार बनाएंगे.’

जल्दबाजी के मूड में नहीं है BJP नेतृत्व

कहा जा रहा है कि सत्तारूढ़ महायुति नए मुख्यमंत्री का चेहरा फाइनल नहीं कर पाई है. अलांयस के तीनों सहयोगी दलों में सत्ता का संतुलन बनाए रखने के लिए लगातार मंथन चल रहा है. बीजेपी के सूत्र बताते हैं कि अलायंस के नेता बड़ी जीत से उत्साहित हैं. इसलिए इस बार ज्यादा जल्दबाजी के मूड में नहीं हैं. बीजेपी नेतृत्व का मानना है कि सरकार बनने के बाद किसी भी अलांयस में सबसे ज्यादा खींचतान हैवीवेट मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर होती है, इसलिए पहले पोर्टफोलियो फाइनल किए जाने चाहिए, उसके बाद सीएम फेस घोषित किया जाएगा. यानी एनडीए, पहले विवादों की जड़ें खत्म करना चाहता है, उसके बाद सरकार के चेहरे को उजागर करने का फैसला लिया गया है.

क्या रहे चुनावी नतीजे

राज्य में 20 नवंबर को हुए चुनाव में बीजेपी ने 132 सीटें, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं हैं. परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए थे.

Advertisements