Vayam Bharat

‘गंदी बात’ के चलते बुरी फंसी एकता कपूर, मां-बेटी दोनों के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज

मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों की मानें तो ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में इस ऐप के पुराने प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ ये शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत में लिखा गया है कि फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच ‘ऑल्ट बालाजी’ पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाए हैं. हालांकि ये विवादित एपिसोड इस ऐप पर फिलहाल स्ट्रीम नहीं हो रहा है.

Advertisement

शिकायतकर्ता की ओर से दायर की गई शिकायत में लगाए गए आरोप के मुताबिक इस वेब सीरीज में सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का अपमान किया गया है, जिसकी वजह से शिकायतकर्ता की भावनाओं को ठेस पहुंची है. साथ ही इस सीरीज के एक एपिसोड में POCSO के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ सीन दिखाए गए हैं. यानी की इन सभी आरोपों को मद्देनजर ये प्रतीत होता है कि पोक्सो के साथ इस कंटेंट की वजह से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000, वुमन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 और सिगरेट्स-अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 जैसे कानूनों का भी उल्लंघन किया गया है.

मुंबई के बोरीवली पुलिस थाने में दर्ज हुई है शिकायत

दरअसल मुंबई के बोरीवली स्थित एमएचबी पुलिस थाने में स्थानीय नागरिक ने ऑल्ट के पूर्व प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर की शिकायत की थी. हाल ही में बच्चों पर बनने वाली अश्लील फिल्मों पर अदालत ने की हुई टिप्पणी के बाद इन दोनों के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है. दरअसल 27 सितंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया था. उन्होंने कहा था कि बच्चों को लेकर इस तरह का अश्लील कंटेंट देखना, पब्लिश करना और डाउनलोड करना गुनाह है. इस फैसले के साथ उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को ख़ारिज कर दिया था. मद्रास हाई की तरफ के कहा गया था इस तरह की एक्टिविटी को अपराध में शामिल नहीं जा सकता.

Advertisements