Left Banner
Right Banner

सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी पर बोले बड़े भैया- भतीजा हो या भतीजी, सबसे पहले करूंगा ये काम

सीमा हैदर ने अपनी प्रेग्नेंसी (Seema Haider Pregnant) की खबर को आखिरकार कन्फर्म कर दिया है. इसे लेकर सीमा ने सचिन मीणा (Sachin Meena) के साथ एक वीडियो डालकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. सचिन के घर में तो मानो अभी से ही खुशियां मनाई जा रही हैं. इस बीच अब सीमा के बड़े भैया यानि वकील एपी सिंह का भी बयान सामने आया है. उन्होंने सीमा-सचिन के होने वाले बच्चे को लेकर कहा- चाहे भतीजा हो या भतीजी, सीमा का बड़ा भाई होने के नाते मैं अपना फर्ज निभाऊंगा. सीमा के साथ-साथ बच्चे को भी भारतीय नागरिकता दिलवाने की कानूनी लड़ाई लड़ूंगा.

वकील एपी सिंह (Lawyer AP Singh) सीमा और सचिन का केस लड़ रहे हैं. सीमा ने उन्हें अपना मुंहबोला भाई बनाया है. एपी सिंह सीमा से राखी भी बंधवाते हैं. सीमा हैदर ने दो दिन पहले इंस्टाग्राम और यूट्यूब (Instagram-Youtube) पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें सीमा ने कन्फर्म किया कि वो सात महीने की प्रेग्नेंट हैं. साथ ही दो सबूत भी दिखाए. एक को प्रेग्नेंसी किट और दूसरा अपना बेबी बंप. सीमा की मानें तो फरवरी में वो सचिन के बच्चे को जन्म देंगी.

प्रेग्नेंसी किट को दिखाते हुए उन्होंने कहा- मैं 7 महीने की प्रेग्नेंट हूं. जल्द ही हमारे घर में नन्हा मेहमान आने वाला है. सीमा ने सबूत के तौर पर बेबी बंप भी दिखाया. साथ ही कहा- ताकि बच्चे को बुरी नजर न लग जाए, इसलिए हमनें अब तक यह बात छुपाकर रखी थी. हम चाहते थे कि जब सबकुछ OK होगा, तभी हम इसकी घोषणा करेंगे.

चार बच्चों के साथ भारत आई थी सीमा

इसी साल मई में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई सीमा ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में अपने प्रेमी सचिन मीना के साथ रहती हैं. साथ में उसके चार बच्चे भी रहते हैं, जो कि सीमा के पहले पति के हैं. अवैध रूप से भारत आने की वजह से जुलाई में गिरफ्तार की गई सीमा फिलहाल जमानत पर है. वह अभी भी पुलिस जांच के दायरे में है. दूसरी तरफ उसने राष्ट्रपति के सामने भारतीय नागरिकता के लिए याचिका भी लगा रखी है.

‘तीन महीने तक रही तबीयत खराब’

इस बीच अब सीमा ने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया है कि वह एक बार फिर मां बनने जा रही है. उसने बताया है कि उसका सातवां महीना शुरू हो चुका है. वीडियो में सीमा ने कहा- आज तक मैंने इस बात का खुलासा नहीं किया था क्योंकि बुरी नजर वाले भी तो कई दुश्मन है, लेकिन हमें उनकी परवाह नहीं. हम खुद चाहते थे कि इसकी घोषणा तब करें जब सबकुछ ओके हो. अब छोटा सचिन, छोटा मुन्ना या मुन्नी आएंगे. सीमा ने बताया कि शुरुआत में तीन महीने उसकी तबीयत थोड़ी खराब रहती थी. लेकिन अब सबकुछ ठीक है. सीमा और सचिन यह गुड न्यूज शेयर करते हुए बेहद खुश नजर आए.

Advertisements
Advertisement