Vayam Bharat

बुजुर्ग को मारी स्कूटी से टक्कर, फिर लात घूंसों से की पिटाई, लगाई थी पड़ोसी के बच्चों की डांट

उत्तर प्रदेश के झांसी में 75 साल के बुजुर्ग को पहले स्कूटी से टक्कर मारने और फिर लात-घूसों से मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, पीड़ित बुजुर्ग ने पड़ोसी को डांट दिया था, जिसको लेकर उन्होंने बुजुर्ग के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

घटना से जुड़ा 57 सेकेंड का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया. इसमें दिख रहा है कि बुजुर्ग घर से डंडा लेकर बाहर आते हैं. उधर, दूसरी तरफ से पड़ोसी हाथ फैलाते हुए और गाली देते हुए आता है. फिर उनके बीच गाली-गलौच होने लगती है. तभी तेज रफ्तार में पड़ोसी का भाई स्कूटी लेकर आता है और बुजुर्ग को जानबूझकर टक्कर मार देता है. बुजुर्ग जीने पर गिर जाते हैं. पड़ोसी और उसके भाई उसे पीटते हुए घसीटकर ले जाते हैं और लात-घूंसे मारते हैं. किसी तरह बुजुर्ग छूटकर भागता है और अपने घर के अंदर घुस जाता है.

बताया जा रहा है कि पीड़ित बुजुर्ग 75 वर्षीय ओमप्रकाश, सैंयर गेट के अंदर रहते हैं. वह एक पैर से दिव्यांग हैं. ओमप्रकाश अपने पोता-पोतियों को घर के बाहर खिला रहे थे. तभी पड़ोसी के बच्चे तेज रफ्तार से साइकिल लेकर आए जिस पर उन्होंने बच्चों को डांट दिया. बस फिर क्या था बच्चों ने घर जाकर शिकायत कर दी. इस पर उनके परिवार वाले आ गए. पूछने लगे कि बच्चे को साइकिल चलाने से मना क्यों कर रहे हो, तो ओमप्रकाश ने कहा कि बच्चे खेल रहे हैं, इसलिए डांट दिया.

इस पर दोनों के बीच बहस हो गई. देखते ही देखते पड़ोसी उनके साथ गाली गलौच करने लगे. इसी दौरान उसका भाई तेज रफ्तार में स्कूटी लेकर आया और ओमप्रकाश को जानबूझकर टक्कर मार दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पीड़ित बुजुर्ग की बेटी संध्या वर्मा ने बताया कि यह कल रात की घटना है, 7 बजे के आस-पास की. मेरे पिताजी ओम प्रकाश रास्ते में खड़े हुए थे, उनकी किसी से बातचीत चल रही थी. उसी समय इनके घर के तीन चार बच्चे साइकिल तेजी से कट मारते हुए ले गए और वह भी टकरा गए. जिस पर पिताजी ने बच्चों को डांट दिया. जिस पर बच्चों की मां वहां आ गई. मां ने अशब्द बोलते हुए झगड़ा करना शुरु कर दिया. धीरे-धीरे यह बात बढ़ती चली गई. इसके बाद घर के अन्य सदस्य

इधर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्रकाश में आया है. जिसमें एक बुजुर्ग के साथ कुछ व्यक्तियों दुवारा मारपीट की जा रही है. इस सम्बंध में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisements