Vayam Bharat

Vande Bharat Train: गलती से नॉन-वेज खाना परोसने पर बुजुर्ग ने वेटर को मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

हावड़ा से रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में 26 जुलाई को एक बुजुर्ग को शाकाहारी भोजन की जगह नॉन-वेज फूड परोसने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वंदे भारत में सफर कर रहे एक बुजुर्ग यात्री को गलती से मांसाहारी खाना परोस दिया गया और उन्होंने बिना दिशा-निर्देश पढ़े वह भोजन खा लिया, लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि यह खाना नॉन-वेज है. इस बात को लेकर बुजर्ग व्यक्ति को गुस्सा आ गया और उन्होंने ट्रेन के वेटर को थप्पड़ जड़ दिया.

Advertisement

वंदे भारत में गलती से परोसा गया नॉन-वेज खाना

ट्रेन में हुई इस घटना का वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसे अपलोड कर दिया, जिसके बाद से ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग वंदे भारत एक्सप्रेस में हुई इस लापरवाही पर जमकर बहस कर रहे हैं.

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस बात को लेकर ट्रेन में बहुत शोर हो रहा है और कैटरिंग स्टाफ बुजुर्ग व्यक्ति से माफी मांगने पर जोर दे रहा है. वहीं यात्रियों का कहना है कि नॉन-वेज परोसने की गलती पर उन्हें वेटर को थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था बल्कि शांति से बात करनी चाहिए थी. जबकि बुजुर्ग व्यक्ति अपनी बात पर डटे रहते हैं. हालांकि, अंत में वह यात्रियों के दबाव में वेटर से माफी मांगते भी दिखाई देते हैं.

रेलवे की तरफ से आया बयान

इस पूरे मामले पर पूर्वी रेलवे के CPRO ने एक बयान जारी कर कहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति को गलती से मांसाहारी भोजन परोसा गया था, लेकिन उन्होंने खाया नहीं. वहीं उस यात्री द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर सहयात्री नाखुश हो गए और बाद में मामला

Advertisements