कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) के जीटी मॉल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को इस लिए मॉल में प्रवेश करने से रोका गया है क्योंकि उसने भारत का परंपरागत लिबास धोती पहना था. इस घटना के कुछ ही देर बाद इसका वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ये बात मंगलवार शाम 6 बजे की है, दरअसल बाप और बेटा ने फिल्म देखने के लिए टिकट बूक किया था. लेकिन जब वे जीटी मॉल के गेट पर पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया.
वीडियो के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि ऐसा ड्रेस पहन कर कोई भी व्यक्ति मॉल के अंदर नहीं जा सकता है. मॉल प्रबंधन के द्वारा कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसके तहत ऐसे पोशाक को धारण कर कोई मॉल में नहीं जा सकता है. हालांकि उसके बाद धोती पहने पिता ने सिक्योरिटी गार्ड को समझाने की कोशिश की और कहा कि वे बहुत दूर से आएं हैं, ऐसे में उनके लिए, वापस जा कर कपड़े बदल कर आना संभव नहीं है.
बार-बार किए गए इस आग्रह के बाद भी सिक्योरिटी गार्ड नहीं माना और वो एक ही बात दोहरता रहा कि मॉल प्रबंधन का आदेश है कि ऐसे ड्रेस में मॉल के अंदर कोई नहीं जा सकता है. इस वजह से मैं एंट्री नहीं दे सकता. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने ये कहा कि अगर आप मॉल के अंदर जाना चाहते हैं, तो धोती की जगह पैंट पहनना पडे़गा.
वायरल हो रहा वीडियो
अब इस घटना का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोग जीटी मॉल के प्रति नाराजगी के साथ आलोचना भी कर भी रहे हैं. इस पूरे मामले पर अभी तक जीटी मॉल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि कुछ लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़क उठा. एक व्यक्ति ने ‘X’ ChekrishnaCk पर लिखा कि मॉल अपनी गई गलती को सुधारे और उस व्यक्ति को एक साल के लिए फ्री फिल्म का टिकट दे.