रायगढ़ में बुजुर्ग की हत्या, परछी में मिली लाश:कान से बह रहा था खून, जबड़ा टूटा हुआ मिला

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बुजुर्ग का शव घर की परछी में मिला है। उसके कान से खून निकल रहा था। साथ ही जबड़ा भी टूटा हुआ था। मामले की सूचना पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को ग्राम टेण्डा का रहने वाला कपेश्वर राठिया (58) का शव घर की परछी मिला। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई गई। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवाया गया। जहां शॉर्ट पीएम में कान में चोट और जबड़ा टूटा हुआ मिला।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

गांव के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग ने गांव के किसी परिचित का बीमारी को लेकर झाड़फूंक किया था। जिसके बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। हो सकता है कि इसी वजह से वारदात को अंजाम दिया गया हो। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisements
Advertisement