जबलपुर में बुजुर्ग महिला से मारपीट : सीसीटीवी देखकर कांप जाएगी रूह, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बुजुर्ग महिला से मारपीट का वीडियो सामने आया है. जानकारी के मुताबिक प्रभात स्कूल के सामने रहने वाली 65 वर्षीय तुलसा साहू के साथ उनके पड़ोसी दंपती ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट की. जहां बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का मामला थाने पहुंचा है जहां पुलिस ने शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है,

Advertisement

जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर एक दंपती ने बुजुर्ग महिला से मारपीट की है. महिला जब मंदिर से घर की ओर लौट रही थी इस दौरान दंपती ने बीच रास्ते में अपनी कार महिला के सामने रोकी और उससे मारपीट की. आरोपी दंपती की पहचान आदित्य जैन के रूप में हुई है.

जानते हैं क्या है पूरा मामला

मंदिर से दर्शन करके घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला पर पति-पत्नी इस कदर टूट पड़े कि देखने वाले भी दहल गए. दरअसल वीडियो में एक के बाद एक करके घूंसे बरसा रहे यह महिला पुरुष पति पत्नी हहैं और इनका नाम वंदना जैन और आदित्य जैन है.

 

रांझी इलाके में रहने वाले इस दंपति का पिछले लंबे समय इलाके में ही रहने वाली तुलसा साहू से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद इस खतरनाक मोड़ पर पहुंचा कि पति पत्नी ने मिलकर बुजुर्ग तुलसा साहू की बेरहमी से पिटाई कर दी. बीच सड़क पर कार अड़ाकर पहले तो पति-पत्नी ने बुजुर्ग महिला को रोका और कार से उतरते ही साथ घूंसे बरसाना शुरू कर देते हैं.

इस मारपीट का CCTV वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि बुजुर्ग महिला के साथ हो रही इस बेरहम पिटाई के कई लोग गवाह रहे लेकिन किसी ने भी बुजुर्ग महिला तुलसा साहू को बचाने की कोशिश नहीं की. फिलहाल जबलपुर की रांझी पुलिस ने पूरे मामले पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements