Left Banner
Right Banner

गोंडा में लूट के विरोध पर बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या, गांव में मचा कोहराम

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के नचनी करुआ गांव में सोमवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बुजुर्ग महिला की लूट के विरोध पर बेरहमी से हत्या कर दी गई.

जानकारी के अनुसार, महिला रोज की तरह सुबह शौच के लिए घर से निकली थीं. इस दौरान रास्ते में बदमाशों ने उनकी नाक से सोने की सुराही छीनने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ीं.

कुछ देर बाद जब वह घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने तलाश की. सड़क किनारे खून से लथपथ महिला को देखकर गांव में चीख-पुकार मच गई. परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतका के बेटे सदानंद ने बताया कि उनकी मां रोज खेत की ओर जाती थीं. जब देर तक वापस नहीं आईं, तो छोटे भाई ने जाकर देखा कि वह बेसुध हालत में पड़ी हैं और उनके नाक का आभूषण गायब है.

सूचना पर करनैलगंज पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए. प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला दुर्घटना जैसा लग रहा है, लेकिन परिजनों की तहरीर के आधार पर हर एंगल से जांच की जा रही है.

इस वारदात ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने घटना को लेकर पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए मीडिया से कहा कि “अगर पुलिस शुरुआत से गंभीर होती, तो ऐसी घटना न होती. हम दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हैं.”

फिलहाल पुलिस लूट और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है और दावा किया है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे.

 

 

Advertisements
Advertisement