तंत्र-मंत्र के शक में बुजुर्ग महिला की हत्या:कोंडागांव में पड़ोसी युवक के पैर पर घाव था, अंधविश्वास में घोंट दिया गला

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में अंधविश्वास के चलते मड़ानार गांव में 65 वर्षीय सुकलदई कोर्राम की उसके पड़ोसी नरसू राम कोर्राम ने हत्या कर दी। नरसू राम के पैर में लंबे समय से घाव था। उसे लगता था कि सुकलदई तंत्र-मंत्र कर रही हैं, जिससे उसका घाव ठीक नहीं हो रहा।

आरोपी ने पहले बुजुर्ग महिला को हाथ-पैर से पीटा। इसके बाद साड़ी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। मृतका की बहू राधाबाई कोर्राम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में नरसू राम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को 25 अगस्त को न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।

 

Advertisements
Advertisement