Vayam Bharat

चुनाव आयोग ने X से हटवाईं 4 चुनावी पोस्ट, कहा- आचार संहिता का हुआ उल्लंघन

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को चार चुनावी पोस्ट हटाने का आदेश दिया. इनमें YSR कांग्रेस, AAP, एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पोस्ट शामिल हैं. ECI का कहना है कि इन चार पोस्ट ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

Advertisement

एक्स ने कहा कि हम पोस्ट हटा रहे हैं. लेकिन इलेक्शन कमीशन के इस एक्शन से सहमत नहीं हैं, क्योंकि ये अभिव्यक्ति की आजादी के विपरीत है. हालांकि, अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि ये चार पोस्ट क्या थे.

एक्स ने आगे कहा कि हमने उन चार यूजर्स को (चारों नेताओं को) भी पोस्ट हटाने की जानकारी दे दी है और पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए पोस्ट हटाने के आदेश को पब्लिश कर रहे हैं.

इलेक्शन कमीशन ने कहा कि ये चार पोस्ट आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे. हम किसी भी तरह से अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं के निजी जीवन के आधार पर राजनीतिक दलों की आलोचना करने की इजाजत नहीं देते हैं. साथ ही ऐसे आरोप जिनका कोई आधार नहीं है, यह आदेश उन पर रोक लगाता है.

एक्स ने फरवरी में कहा था कि सरकार ने कुछ अकाउंट और पोस्ट को हटाने के लिए कहा है, जिसके बाद ये पोस्ट हाइड (भारत में नहीं दिखेंगे) कर दिए गए हैं. तब भी एक्स ने कहा था कि सरकार की इस कार्रवाई से सहमत नहीं हैं, लेकिन उनका आदेश मानेंगे.

इससे पहले 2021 में भी किसानों के विरोध के दौरान प्लेटफॉर्म और भारत सरकार के बीच तनाव देखने को मिला था. केंद्र ने कंपनी को कथित “खालिस्तान” लिंक के लिए लगभग 1,200 अकाउंट को हटाने के लिए कहा था. 250 जर्नलिस्ट के अकाउंट भी हटाने को कहा था.

24 जुलाई 2023 को एलन मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो बदलकर X किया. इसके बाद 26 जुलाई को देर रात लोगो के डिजाइन में छोटा सा बदलाव किया था. X लोगो को ज्यादा बोल्ड और शार्प कर दिया था. मस्क ने कहा था, लोगो समय के साथ डेवलप होगा.

Advertisements