महाराष्ट्र में चुनाव आयोग की टीम ने जब्त किए 24 करोड़ के गहने, 10 करोड़ कैश भी बरामद

महाराष्ट्र में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. महाराष्ट्र में चुनावी माहौल बहुत जल्द शुरू होने को है, ऐसे में चुनाव आयोग भी काफी सक्रिय हो गई है. शनिवार को चुनाव आयोग की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में एक टोल बूथ के पास से 24 करोड़ रुपए के सोने, हीरे और चांदी के गहने जब्त किए हैं. चुनाव आयोग ने अपनी एसएसटी टीम को महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर कार्यरत किया था.

Advertisement

स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अहिल्यानगर के सुपा टोल प्लाजा से 24 करोड़ रुपए के सोने, हीरे और चांदी के गहने गुरुवार 31 अक्टूबर की सुबह जब्त किए थे. सुपा पुलिस थाना के इंस्पेक्टर अरुण अवध ने बताया, ‘तीन लोगों को एक गाड़ी में सोने, हीरे और चांदी के गहने लेकर जाते हुए पकड़ा गया है. तीनों ने अपने सफर की शुरुआत साउथ मुंबई के जावेरी बाजार से की थी.’

अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग की एसएसटी टीम ने उनसे इतने सारे गहनों की रसीद मांगी जो उन्होंने दिखाई थी, लेकिन उसमें लिखे पैसे इतने सारे गहनों की कीमत से मेल नहीं खा रहे थे. इसके बाद टीम ने सारे गहने जब्त किए और मामले की सूचना आयकर विभाग को दी.

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को ये सभी गहने महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों छत्रपति सांभाजीनगर, अहिल्यानगर और जलगांव में पहुंचाने को कहा गया था. इससे पहले एसएसटी टीम ने पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को मरीन ड्राइव पर एक गाड़ी में से 10.8 करोड़ रुपए के विदेशी नोटों को भी जब्त किया था.

बात करें महाराष्ट्र में चुनावों की, तो 20 नवंबर (बुधवार) को चुनाव आयोग ने पूरे महाराष्ट्र में चुनावों का ऐलान किया है जिसके बाद चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisements