महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 10 दिन बाकी हैं. सूबे में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. ऐसे में सभी पार्टियां पूरा दमखम लगा रही हैं. इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मैं सिर्फ उतनी ही बातें कर रहा हूं जो पॉसिबल हों. लेकिन महायुति और महाअघाड़ी के लोग पिछले 15-20 साल से यही बातें कर रहे हैं. राज ठाकरे ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सपोर्ट किया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में हम अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रहे हैं.
गठबंधन के सवाल पर क्या बोले राज ठाकरे?
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अगर महायुति चुनाव के बाद सरकार बनाने की स्थिति में आती है तो क्या आप उन्हें सपोर्ट करेंगे? इस सवाल के जवाब में मनसे प्रमुख ने कहा कि माहौल देखकर मुझे लग रहा है कि महायुति की सरकार आएगी. इतना ही नहीं, उन्हें हमारे सपोर्ट की जरूरत भी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अगर बात बीजेपी की करें तो मेरे किसी पार्टी से अच्छे संबंध हैं तो बीजेपी से ही हैं. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के लिए कंफर्ट जोन होता है. मुझे लगता है कि मैं बीजेपी के साथ कंफर्टेबल हूं. मैं उनके साथ बात कर सकता हूं.
‘मैं अपना कंफर्ट जोन बीजेपी के साथ देखता हूं’
राज ठाकरे ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस में पार्टी के लोग आपस में भी बात करते होंगे, क्योंकि उनको समझ ही नहीं आता कि किसके साथ बात करें, लेकिन बीजेपी में ये क्लियर है कि किससे बात करनी है. मनसे चीफ ने कहा कि मैं महायुति का हिस्सा नहीं हूं. मेरी पार्टी बाहर की पार्टी है, लेकिन मैं अपना कंफर्ट जोन बीजेपी के साथ देख रहा हूं.
‘हर आदमी अपना धर्म घर के अंदर रखे’
मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने वाले मुद्दे को लेकर राज ठाकरे ने कहा कि अगर आपको प्रार्थना करनी है तो अपने घर में करो, मैं चाहता हूं कि हर आदमी अपना धर्म अपने घर के अंदर रखे, बाहर न लाए, अगर हमारे धर्म से भी किसी को परेशानी होती है तो मुझे लगता है कि वो चीजें भी बंद होनी चाहिए.