झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री इरफान अंसारी ने फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने फेसबुक लाइव आकर कहा कि बीजेपी की कुछ लड़कियां रात में कपड़ें फाड़ेंगी, हंगामा करेंगी और हमारे कार्यकर्ताओं को बदनाम करेगी. उन्होंने दावा किया कि कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस होगा.
इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होंने विभाग को इसके बार में सूचित कर दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, “कुछ प्रत्याशी आप लोगों के बीच लड़कियां भेज रही हैं ताकि आप लोग उन लड़कियों के साथ मिस बिहेव करें. वैसे लड़कियां ही आप लोगों के साथ मिस बिहेव करेंगी और झूठा मुकदमा करेंगी. इसलिये साथियों सतर्क रहिये. एक बीजेपी के कार्यकर्ता ने ही मुझे इसकी जानकारी दी है.”
जामताड़ा विधानसभा के निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुझे यह संदेश आप सभी के साथ साझा करना पड़ रहा है।
जामताड़ा के सभी निवासियों, विशेषकर महिलाओं, बहनों, और बेटियों से मेरा विनम्र निवेदन है कि कृपया सतर्क और सुरक्षित रहें।@IrfanAnsariMLA द्वारा साझा किए गए इस वीडियो… pic.twitter.com/LZkDz3P5qz
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) November 19, 2024
कांग्रेस नेता ने कहा, “मैंने प्रशासन को सूचना दिया है कि इस पर नजर रखें. पुलिस से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार फिर से बनने जा रही है इसलिए फर्जी केस रजिस्टर मत करिएगा. पुलिस यह पता करे कि कौन लड़कियां इस तरह की साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रही हैं.”
जामताड़ा से मौजूदा विधायक ने आगे कहा कि पिछले पांच साल में जामताड़ा में हमने काफी काम किया है. जनता का आशीर्वाद हमे मिलेगा.
बता दें इरफान अंसारी के खिलाफ बीजेपी से सीता सोरेन चुनाव लड़ रही है जो हेमंत सोरेन की भाभी हैं. इसी साल वह जेएमएम छोड़कर BJP में शामिल हुई हैं. इरफान अंसारी ने कुछ दिन पहले ही सीता सोरेन पर अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसको लेकर बवाल हुआ था.
बता दें कि झारखंड में बुधवार (20 नवंबर) को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है. जामताड़ा सीट पर भी मतदान होने हैं. दूसरे चरण में कुल 38 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर 20 नवंबर की सुबह मॉक पोल कराया जाएगा और इसके बाद 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा.
इस चरण में 31 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां सुबह सात से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. इन्हें छोड़ अन्य 13 हजार 187 केंद्रों पर शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. 2414 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के बूथों की संख्या 11 हजार 804 है.
48 बूथों को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है. 239 बूथ ऐसे हैं, जिनका संचालन पूरी तरह महिला कर्मियों के हाथ में होगा. 22 मतदान केंद्रों की व्यवस्था दिव्यांग कर्मी संभालेंगे, जबकि 26 मतदान केंद्रों की व्यवस्था युवाओं के हाथों में सौंपी गई है.