Vayam Bharat

महाराष्ट्र-झारखंड में वोटिंग जारी: मोहन भागवत, रोहित पावर, RBI गवर्नर समेत कई हस्तियों ने डाला वोट, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

महाराष्ट्र में आज मतदान हो रहा है. राज्य के कई दिग्गज नेताओं, जैसे शरद पवार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उनके पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस, की प्रतिष्ठा दांव पर है. दूसरी तरफ, झारखंड की जनता भी दूसरे चरण में वोट डाल रही है. यहां मुकाबला सत्तारूढ़ इंडिया ब्लॉक और एनडीए के बीच है. झारखंड में आज कुल 81 विधानसभा सीटों में से 38 पर मतदान हो रहा है. चुनाव नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किया जाएगा.

Advertisement

EVM पर लगाया गया काला निशान- रोहित पवार

एनसीपी (एससीपी) के कर्जत-जामखेड के उम्मीदवार रोहित पवार ने आरोप लगाया है कि एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम में उनके नाम के सामने काला निशान लगा दिया गया है. उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. रोहित पवार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और चुनाव आयोग के अधिकारियों से काला निशान हटाने की मांग की है.  बता दें कि शरद पवार रोहित पवार के दादा हैं.

पैसे बांट रहे हैं मंत्री के भाई- निशिकांत दुबे

लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने झामुमो सरकार के मंत्री पर खुले आम पैसे बांटने का आरोप लगाया है. निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा है कि ‘चुनाव आयोग @ECISVEEP यह है झारखंड का मधुपुर विधानसभा, झामुमो सरकार के मंत्री हफ़ीज़ का भाई खुलेआम पैसे बांट रहा है,आपने झामुमो के एजेंट अधिकारियों पर कृपा कर यह तमाशा पूरे झारखंड में कर दिया. पहली बार झारखंड में चुनाव आयोग पंगु नज़र आ रहा है.’

RBI गवर्नर पहुंचे वोट डालने

मुंबई में सुबह-सुबह कई वीवीआईपी वोट डालने पहुंचे हैं.  आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास अपनी पत्नी के साथ मुंबई के एक बूथ पर वोट डालने पहुंचे हैं. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

सलमान के बूथ पर पहुंचीं पुलिस

मुंबई में जिस बूथ पर सलमान खान और शाहरुख खान वहां मुंबई पुलिस पहुंची है और सुरक्षा का जायजा ले रही है. सलमान खान को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कई धमकियां मिली है. इसके बाद पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर अलर्ट है.

आदिवासी वोटर को डरा रहे हैं केंद्रीय बल-JMM

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड में केंद्रीय बलों पर आदिवासियों को डराने का आरोप लगाया है. पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि क्या केंद्रीय सुरक्षा बलों को बोरियो विधानसभा समेत संथाल परगना में आदिवासियों को आतंकित करने के लिए लगाया गया है? सुबह से उनके आम आदिवासी वोटरों को डराने धमकाने की खबरें आ रही है. चुनाव कृपया जागिये. लोकतंत्र के इस महान पर्व में सबको शामिल होने का अधिकार हमारा संविधान हमें देता है.

वोट डालने पहुंचे मोहन भागवत

नागपुर मे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सुबह सुबह मतदान किया. नागपुर स्थित संघ मुख्यालय के पीछे भाऊसाहेब दफ्तरी स्कूल में मोहन भागवत ने वोट डाला. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने भी यहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया.वोट डालने के बाद मोहन भागवत ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान नागरिकों का कर्तव्य है. प्रत्येक नागरिक को इसको करना चाहिए. इसलिए मैं बाकी सब काम बाद में करता हूं. मैं उत्तरांचल में था मैं एक दिन का कार्यक्रम कम करके यहां वोट डालने आया हूं. मतदाताओं को मतदान देना चाहिए.

ये खबर भी पढ़ें

Maharashtra Election: मुंबई में सुबह सबसे पहले अक्षय कुमार, राजकुमार राव और अली फजल जैसे सेलेब्स ने किया मतदान

Advertisements