नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने बुधवार को घोषणा की कि राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए 3 सितंबर को चुनाव होंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ये सीटें पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल , ज्योतिरादित्य सिंधिया, मीसा भारती, केसी वेणुगोपाल और बिप्लब कुमार देव जैसे नेताओं के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण खाली हुईं थीं..
चुनाव आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. आयोग की घोषणा के अनुसार सभी 12 राज्यसभा सीट के लिए 3 सितंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे.
बता दें कि यह चुनाव 9 राज्यों की 12 सीटों पर होगा. इसमें असम, बिहार और महाराष्ट्र की 2-2 , हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट शामिल है.
संसद के ऊपरी सदन यानी राज्य सभा में 245 सदस्य हैं. इनमें से 12 सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से सीधे मनोनीत किया जाता है. राज्यसभा की सीटें राज्यों के बीच उनकी जनसंख्या के आधार पर वितरित की जाती हैं. राज्य विधानसभाओं के सिंगल ट्रांसफरेबल वोट (एसटीवी) के माध्यम से राज्य सभा के सदस्यों का चयन करते हैं.