Vayam Bharat

क्या सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोलेंगे राहुल गांधी? अमित शाह का उद्धव ठाकरे से सवाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उद्ध ठाकरे से एक सवाल किया. शाह ने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से कह सकते हैं कि वह वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोलें? क्या कांग्रेस का कोई नेता बाला साहब ठाकरे जी के सम्मान में दो अच्छा वाक्य बोल सकता है? अंतर्विरोध के बीच में अघाड़ी की सरकार बनाने का सपना लेकर जो लोग निकले हैं, उन्हें महाराष्ट्र की जनता जान ले तो अच्छा होगा. शाह ने कहा कि उद्धव 370 हटाने का विरोध करने वालों के साथ बैठे हैं.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उद्धव सावरकर को अपशब्द कहने वालों के साथ बैठे हैं. वो सत्ता के लिए सावरकर के विरोधियों के साथ हैं. उद्धव राम मंदिरा का विरोध करने वालों के साथ बैठे हैं. वो वक्फ बोर्ड सुधार का विरोध करने वाले के साथ बैठे हैं.

कांग्रेस ने मुस्लिम आरक्षण पर हामी भरी

शाह ने कहा कि जिस संविधान को राहुल गांधी ने लहराया उस संविधान की प्रति को जब किसी पत्रकार ने खोला तो वह खाली था. यह बाबा साहेब का अपमान है. कांग्रेस ने मुस्लिम आरक्षण पर हामी भरी. कांग्रेस ने उलेमाओं के आवेदन को स्वीकार कर लिया है. उलेमाओं की आरक्षण की शर्त कांग्रेस को मंजूर है. क्या महाराष्ट्र के लोग मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में हैं? हमारा संविधान धर्म के आधार पर नहीं है. हालांकि, कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले आरक्षण का वादा किया था और लोगों को इस मुद्दे पर संज्ञान लेना चाहिए.

शाह ने आगे कहा कि भाजपा के संकल्प पत्थर की लकीर होते हैं. केंद्र हो या राज्य, जब हमारी सरकार बनती है, तो हम हमारे संकल्पों को सिद्ध करते हैं. शरद पवार जो वादे करते हैं वह हकीकत ये किलोमीटर दूर है. अघाड़ी की सारी योजनाएं सत्ता के लालच में तुष्टिकरण की हैं, विचारधाराओं का अपमान करने वाली हैं और महाराष्ट्र की संस्कृति से छल करने वाली हैं. पीएम मोदी ने भी कहा था कि महायुती का घोषणापत्र मतलब है महिलाओं का विकास, युवाओं का सशक्तिकरण और रोजगार का निर्माण. महायुती सरकार महाराष्ट्र को डबल स्पीड से आगे बढ़ाएगी.

ये खबर भी पढ़ें

‘अभी हमारे CM एकनाथ शिंदे लेकिन चुनाव बाद…’, अमित शाह ने CM चेहरे को लेकर कही बड़ी बात

Advertisements