सीधी : जिले में करंट लगने की वजह से एक लड़की की मौत हो गई है बता दें कि घर में काम करते वक्त लड़की को करंट लगा जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई परिजनों के द्वारा सीधी जिले के जिला अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया.
दरअसल्य पूरा मामला सीधी जिले के कमर्जी थाना अंतर्गत ग्राम डिहुली का बताया जा रहा है जहां डिहुली निवासी चंडिका प्रसाद पटेल की पुत्री निधि पटेल अचानक काम करते वक्त करंट की चपेट में आ गई जिसकी वजह से उसे इतना ज्यादा करंट लग गया कि उसकी मौत हो गई परिजनों के द्वारा सीधी जिले के जिला अस्पताल में से लाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया वहीं कमर्जी पुलिस के द्वारा पंचनामा तैयार करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही हैं.
इस पूरे मामले को लेकर कमर्जी थाना प्रभारी विवेक द्विवेदी के द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि घर में काम करते वक्त अचानक लड़की को करंट लग गया जिसकी वजह से परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई.