Left Banner
Right Banner

लाइट का बिल 2.80 करोड़ रुपए बकाया, अगले तीन दिन में नहीं भरने पर अंधेरे में डूब जाएगा राजस्थान का ये शहर

डीडवाना – कुचामन, नगर परिषद कुचामन सिटी के रोड लाइट का बिजली बिल, डिस्कॉम में लंबे समय से बकाया चल रहा है. इसको लेकर डिस्कॉम की ओर से अगले तीन दिन में बकाया बिल जमा करने के निर्देश दिए गए है. बिल जमा नहीं होने की स्थिति में कुचामन सिटी नगर परिषद क्षेत्र में रोड लाइट्स के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे.

कुचामन सिटी के डिस्कॉम के सहायक अभियंता संदीप यादव ने बताया कि पिछले साल और इस साल के बकाया का ,कुल मिलाकर डिस्कॉम की बकाया राशि लगभग 2 करोड़ 80 लाख रुपए ,नगर परिषद की और से जमा नहीं करवाए गए है. उन्होंने बताया कि परिषद को इस संबंध में बार-बार नोटिस देकर बकाया जमा करवाने की मांग की गई.

यही नहीं सहायक अभियंता संदीप यादव ने सहायक राजस्व अधिकारी ओम प्रकाश के साथ आयुक्त देवी लाल से बातचीत भी की है. इसके बाद भी बिजली बिल की बकाया राशि जमा नहीं करवाई गई है. सहायक अभियंता संदीप यादव ने बताया की अगर नगर परिषद कुचामन सिटी अगले तीन दिनों में बकाया राशि का भुगतान नहीं करता है तो शहर के रोड लाइट के विद्युत कनेक्शन काटने के निर्देश ळ,उन्होंने विभाग के कार्मिकों को दे दिए है.

सहायक अभियंता संदीप यादव ने बताया कि विभाग द्वारा मार्च महीने तक वसूली अभियान जारी रहेगा ,उन्होंने बताया कि अब तक 2 करोड़ से ज्यादा की विधुत विभाग की बकाया वसूली प्राप्त की जा चुकी है और लगभग 50 से ज्यादा कनेक्शन काटे जा चुके हैं यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

स्ट्रीट लाइट बंद होने से आमजन होंगे परेशान, हादसे और अपराधों की आशंका

आने वाले तीन दिनों में अगर नगर परिषद की ओर बकाया राशि जमा नहीं कराई जाएगी तो विद्युत विभाग की ओर से रोड लाइट के सहित मुख्य सड़कों और शहर के विभिन्न चौक-चौराहों को रोशन करने वाली हाइमास्ट लाइट  के कनेक्शन विच्छेद कर दिए जाएंगे.

अगर विद्युत विभाग द्वारा शहर की रोड लाइट के कनेक्शन विच्छेद कर दिए जाएंगे ,इससे कुचामन सिटी नगर परिषद क्षेत्र अंधेरे में डूब जाएगा और आमजन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. मुख्य सड़कों पर अंधेरा रहने के कारण हादसों की संख्या भी बढ़ जाएगी है. वहीं रहवासी क्षेत्रों में लोगों को अन्य दिक्कतों के साथ समाजकंटकों द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर अपराध कारित करने की आशंका बनी रहेगी

Advertisements
Advertisement