बिजली बिल का झटका! बिहार के शिवहर में बकाया राशि सुनते ही मजदूर को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

बिहार के शिवहर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बिजली का बकाया सुनकर मजदूर को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोप है कि बिजली विभाग की टीम मजदूर के घर पहुंची थी. उन्हें बताया गया कि उनका बकाया बिल 25 हजार रुपये है. जिसे सुनकर मजदूर की तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई. घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

Advertisement

मृतक मजदूर के परिजनों और गांववालों ने प्रशासन से मुआवजे व न्याय की मांग की है. घटना जिले के श्यामपुर भटहा थाना के नयागांव पूर्वी गांव की है. यहां के 50 वर्षीय जीतू राम मजदूरी करते थे.शनिवार को बिजली विभाग की एक टीम कनीय अभियंता के नेतृत्व मे उनके घर पहुंची. टीम ने उन्हें बताया कि उनके नाम पर 25 हजार रुपये का बकाया बिजली बिल है. टीम ने बकाया बिल को तत्काल जमा करने के लिए कहा.

बकाया बिल सुन आया हार्ट अटैक!

जीतू राम के परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग की टीम ने मनमाने तरीके से इतना बकाया बताया जिसे सुनकर जीतू राम हतप्रभ रह गए और अचानक उनके सीने में तेज दर्द की होने लगा. वह तुरंत बेहोश हो गए. यह देखकर परिजन घबरा गए. आसपास के लोग भी उनके घर पर पहुंच गए. आनन-फानन में जीतू राम को अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई.

बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

जीतू राम की मौत की खबर से गांव में हंगामा मच गया. गांववाले बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. वह लापरवाह अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर थे. हंगामे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया. इस दौरान ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग मनमाने तरीके से बकाया बिलों की वसूली कर रहा है और गरीब उपभोक्ताओं पर बिना किसी पूर्व सूचना के भारी-भरकम बिल थोपे जा रहे हैं.

आनन-फानन में किया बिल में सुधार

इस मामले में बिजली विभाग कार्यपालक अभियंता छबिलाल प्रसाद ने बताया की बकाया बिल की वसूली के लिए जेई के नेतृत्व मे टीम नया गांव पूर्वी गई थी. टीम ने बकायादारों से बिजली बिल जमा करने की कहकर वहां से चली आई थी. उन्होंने बताया कि जीतू राम के यहां 4500 सौ रूपये बकाया है. आगे क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं है. ग्रामीणों का आरोप है कि मामला बढ़ता देख विभाग ने आनन-फानन मे बिल का सुधार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements