दमोह : जिले में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने वसूली अभियान शुरू किया है. कंपनी बकायेदारों की बाइक और सिंचाई पंप जब्त कर रही है.
कार्यपालन यंत्री मोतीलाल साहू ने बताया कि जिले में घरेलू कनेक्शन का 44 करोड़ और कृषि सिंचाई पंप का 18 करोड़ रुपए बकाया है. मध्य प्रदेश शासन ने वरिष्ठ अभियंताओं को वसूली की विशेष शक्तियां दी हैं.
5 महीने में कंपनी ने 80 से ज्यादा बाइक जब्त
पिछले 5 महीने में कंपनी ने 80 से अधिक बाइक जब्त की हैं. साथ ही 110 खातों को सीज किया गया है. अब तक 5 हजार से ज्यादा कस्टमर्स के बिजली कनेक्शन काटे जा चुके हैं.
कृषि पंपों के लिए 20 हजार रुपए से अधिक बकाया वाले किसानों पर कार्रवाई की जा रही है. शहरी क्षेत्र में 50 हजार रुपए से अधिक बकाया रखने वालों की संपत्ति की कुर्की की जा रही है. कंपनी के मुताबिक, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
बता दे की बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल होने पर विभाग के द्वारा अब कुर्की की करवाई की जा रही है. विभाग के अधिकारी लगातार बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं के घर की रखी सामग्री को कुर्की कर रहे हैं.