बिजली कनेक्शन अब सिर्फ एक क्लिक दूर: व्यापारियों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू

छत्तीसगढ़ में बिजली कनेक्शन को लेकर उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। व्यापारियों को अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। साथ ही घर के नए कनेक्शन के प्रोसेस को भी ऑनलाइन किया गया है।

Advertisement

व्यापारियों के लिए सिंगल विंडो ऑनलाइन सिस्टम शुरू किया गया है। एक वेबसाइट के जरिए ही आवेदन किया जा सकता है। इसमें कारोबार की डिटेल, कनेक्शन की लोकेशन जैसी कुछ जानकारी देकर बिजली की सुविधा व्यवसायी आसानी से हासिल कर पाएंगे।

ऐसे मिलेगा इंडस्ट्रियल कनेक्शन

  • प्रदेश सरकार की बिजली से जुड़ी कंपनी की वेबसाइट https://www.cspdcl.co.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ही Online New Connection में जाकर application registration पर क्लिक करें।
  • इसके बाद टाइप ऑफ कनेक्शन में HT का विकल्प चुनकर इंडस्ट्रियल को सिलेक्ट करना होगा।
    • इस वेब पेज https://industries.cg.gov.in/swscg/login पर सिंगल विंडो लॉगिन के जरिए कनेक्शन के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

    एप्लिकेशन ट्रैक करने की भी सुविधा

    इस नए सिस्टम के तहत व्यवसायी अब घर बैठे ही स्टेट सिंगल विंडो पोर्टल पर अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति को रियल-टाइम में ट्रैक करने की सुविधा भी दी गई है। वेबसाइट का ऑटोमेटेड सिस्टम सभी नियामक आवश्यकताएं पूरी हों ये ऑटोमैटिक देखता है। इससे गलतियां कम और ऑडिट प्रक्रिया भी सरल होगी।

  • CM बोले- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बड़ा कदम

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ में व्यवसाय करना आसान और सुगम हो। इस ऑनलाइन सिस्टम के जरिए हमने अस्थायी बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को न केवल तेज किया है, बल्कि इसे पारदर्शी और व्यवसायी-अनुकूल भी बनाया है। यह ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो हमारे राज्य में निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।

Advertisements