बिलासपुर में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ों की टहनियों की छंटाई के बहाने एक नए कॉम्प्लेक्स के सामने मौजूद दो पेड़ों को काट डाला। कर्मचारियों ने इन पेड़ों को काटने के लिए संबंधित विभाग से अनुमति भी नहीं ली थी। जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया, तब कर्मचारी पेड़ की छंटाई करने का बहाना बनाने लगे। इस मामले की शिकायत एसडीएम मनीष साहू से की गई है। मामला सरकंडा क्षेत्र का है।
दरअसल, सरकंडा के सीपत रोड पर विजय चश्मा संसार के संचालक द्वारा कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है, जहां पर मेन रोड पर दो पेड़ लगे थे। साथ ही कॉम्प्लेक्स के सामने एक बिजली खंभा भी है। कॉम्प्लेक्स के सामने खंभे को हटाने के लिए उन्होंने बिजली विभाग में आवेदन दिया है। साथ ही खंभे के पास ही लगे दो पेड़ों की छंटाई के लिए भी आवेदन दिया है। इसमें बताया कि पेड़ों की टहनियां बिजली की तारों को छू रही हैं, जिससे परेशानी हो रही है और खतरा हो सकता है।
छंटाई के बहाने काटे पेड़
सोमवार को दोपहर कॉम्प्लेक्स के सामने बिजली विभाग की गाड़ी खड़ी थी। वहीं, कॉम्प्लेक्स के कर्मचारियों के साथ बिजली विभाग के कर्मचारी दोनों पेड़ को काट रहे थे। इस दौरान लोगों ने पेड़ काटने का वीडियो बना लिया, जिसके बाद विरोध करने लगे। तब बिजली विभाग के कर्मचारी कहने लगे कि उन्होंने केवल पेड़ की छंटाई की है। पेड़ को उन्होंने नहीं काटा है।
स्थानीय लोगों ने वीडियो भेजकर की शिकायत
जिस पर स्थानीय लोगों ने पेड़ काटते हुए जो वीडियो बनाए थे, उसे एसडीएम और बिजली विभाग के अधिकारियों को भेज दिए। उनका आरोप है कि कॉम्प्लेक्स के संचालक ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर पेड़ों को काटने की साजिश रची है।
पर्यावरण सुरक्षा के दावे पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण बचाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकारी विभाग के कर्मचारी ही हरे-भरे पेड़ों को काट रहे हैं।
एसडीएम ने जांच के लिए भेजी टीम
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मनीष साहू ने तत्काल जांच टीम को मौके पर भेजा, जहां पेड़ काट दिए गए थे। जांच टीम ने पूछताछ की, तब पता चला कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने छंटाई के नाम पर पेड़ काटे हैं, जिसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग से अनुमति नहीं ली है। टीम ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपने की बात कही है। वहीं, एसडीएम ने भी कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।