सोनभद्र में बिजली विभाग का ‘करंट’ अभियान : 66 करोड़ रुपए बकायेदारों की खैर नहीं, अब होगी कार्यवाही

सोनभद्र: जिले में बिजली विभाग ने बकाया वसूली के लिए कमर कस ली है. रॉबर्ट्सगंज डिविजन में बिजली निगम का कुल 66 करोड़ रुपए बकाया है, जिसमें सरकारी विभागों पर 10 करोड़ और आम उपभोक्ताओं पर 56 करोड़ रुपए बकाया है.

Advertisement

31 मार्च तक ‘लास्ट चांस’, फिर होगा ‘पावर कट

विभाग ने उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक बकाया जमा करने की मोहलत दी है. इससे पहले 28 फरवरी तक एकमुश्त समाधान योजना भी चलाई गई थी. लेकिन, वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

‘हाई-वोल्टेज’ एक्शन प्लान

विभाग ने सबसे ज्यादा घाटे वाले पांच उपकेंद्रों को चिह्नित किया है। इनमें दुबेपुर, पन्नूगंज, धुआस, कुसुम्हा और पसही उपकेंद्र शामिल हैं. इन फीडरों पर 2 अप्रैल से विशेष जांच अभियान शुरू होगा.

‘डोर-टू-डोर’ चेकिंग, ‘कनेक्शन कट’, और ‘FIR’

बिजली निगम के एक्सईएन एके सिंह के अनुसार, टीमें घर-घर जाकर कनेक्शन की जांच करेंगी. बिना कनेक्शन वालों को मौके पर ही कनेक्शन दिया जाएगा. बकाया न चुकाने वालों के कनेक्शन काटे जाएंगे और कनेक्शन न लेने वालों के खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज की जाएगी. इस महीने में अब तक 234 लोगों पर केस दर्ज किया जा चुका है.

 

‘छूट’ भी है, पर ‘डर’ भी

विभाग बकाया वसूली के लिए नोटिस भेजने के साथ-साथ छूट की सुविधा भी दे रहा है। लेकिन, बकायेदारों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि बिजली विभाग का ‘करंट’ अभियान किसी को नहीं बख्शेगा.

Advertisements