आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद का बिजली और गैस का बिल ढाई लाख रुपए से ज्यादा आया है. पाकिस्तानी मीडिया हाउस ‘द नेशन’ के मुताबिक अहमद ने दावा किया है कि वे सुबह का नाश्ता बाहर करते हैं और केवल एक टाइम ही गैस में खाना बनाते हैं. इसके अलावा वे AC का इस्तेमाल नहीं करते हैं फिर भी इतना ज्यादा बिल आया.
उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लुटेरे और डाकू कहते हुए कहा कि वे देश की भलाई के लिए वापस नहीं आए हैं, बल्कि अपने ऊपर लगे आपराधिक मामलों को रद्द करवाने के लिए वापस आए हैं. अहमद ने कहा कि महंगाई ने लोगों को जिंदा दफन कर दिया है. लोगों के पास कब्र तक के लिए पैसे नहीं है. कब्रिस्तान में लोगों ने कब्र के लिए पैसे देने के पोस्टर लगाए हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आज पाकिस्तान में कोई मां नही चाहती है कि उसका बेटा भूखे पेट स्कूल जाए. हमारा देश डूब रहा है।. अभी देश में ऐसी सरकार जो लोगों को मरने के लिए छोड़ रही है। शहबाज सरकार के हाथ से गाड़ी छूट चुकी है.
‘देश में एक क्रांति की शुरुआत हो चुकी है’
पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने शहबाज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय किसी का साथ नहीं देता है. देश में महंगाई के खिलाफ एक क्रांति की शुरुआत हो चुकी है. महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. हमारी अर्थव्यवस्था लगातार खस्ताहाल हो रही है. अहमद ने कहा, ‘अब महंगाई की लड़ाई अस्तित्व की लड़ाई बन गई है. मैं सरकार को चेतावनी देता हूं कि वे अपनी आंखें खोलें और गरीबों को मरने से बचाएं.’
पाकिस्तान में 1 किलो गैस की कीमत 70 भारतीय रुपए
पाकिस्तान में लगातार खाने पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. वहां 1 किलो गैस कीमत 70 पाकिस्तानी रुपए है. वहीं भारत में 56 रुपए है. वहां 1 किलो आटे की कीमत 75 रुपए है. भारत में इसकी कीमत 25 रुपए है. वहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 258 रुपए है, जबकि भारत में ये 100 रुपए प्रति लीटर है.