बहरोड़: कल रविवार 14 सितंबर को नीमराना क्षेत्र में सुबह 7 बजे से 10:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. यह बिजली कटौती 220 केवी जीएसएस नीमराना में 33 केवी मैन बस के क्वार्टरली मैंटेनेंस कार्य के चलते बंद की जाएगी.
कनिष्ठ अभियंता डीपी सिंह ने जानकारी दी कि इस दौरान 33 केवी फीडर नंबर 1 से 6 और 24 व 25 से जुड़ी सभी सप्लाई प्रभावित होंगी. इसके चलते नीमराना जीएसएस, आशियाना जीएसएस और ईपीआईपी जीएसएस से निकलने वाले सभी 11 केवी व 33 केवी फीडर तथा डेडिकेटेड फीडरों की बिजली बंद रहेगी.
इस कटौती से पीआरसीएम, ग्राविको, फ्रिएस्टल पेट, फेज-2, HNG, गिन्नी इंटरनेशनल, TPR, सोलर पावर, डायची एंड होरिजन, सांगानेरी कंपनी, एलकेम, श्रीजी कोट, ड्यूरा लाइन, सेसा इंडिया, आशियाना ग्रीन हिल्स, AMD, हैवेल्स, रॉयल कोर्ट सोसाइटी, MGI-1 एवं 2, HNV कास्टिंग और Ultima Mesa जैसे बड़े उद्योगों व आवासीय क्षेत्रों की सप्लाई प्रभावित रहेगी.