फसलों की रखवाली के लिए लगाया करंट, करंट की चपेट में आकर दो युवकों की मौत..

उमरिया जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम नरवार में दो युवाओं की करंट लगने से मौत हो गई है। बताया गया कि दोनों युवक गांव के ही रहने वाले थे और एक रिसॉर्ट में नौकरी करते थे। रात को किसी समय जब वे वापस लौट रहे थे तो करंट की चपेट में आ गए।

Advertisement

इससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत की जानकारी सुबह तब लगी जब लोगों ने उस रास्ते से गुजरा शुरू किया। दोनों युवकों की लाश तार से उलझी हुई थी, जिसे देखने के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

कुछ ही देर में करंट लगने से युवकों की मौत की खबर गांव में फैल गई। युवकों की मौत की जानकारी लगने के बाद गांव के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। इस घटना की सूचना बाद में पुलिस को दी गई।

फसलों को बचाने लगाया था करंट

बताया गया है कि जंगल के आसपास के खेत में सब्जियों की खेती की जा रही है। जंगल के जानवर सब्जी की फसल को खराब कर देते हैं। जानवरों से फसल को बचाने के लिए गांव के लोग अक्सर इसी तरह करंट फैला दिया करते हैं, जिसकी वजह से यह घटना हुई है।

इसी स्थान पर पिछले साल भी करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर यहां करंट किसने फैलाया था।

 

Advertisements