“छंटनी के खिलाफ बिजली कर्मियों का हल्लाबोल, गोंडा में कार्य बहिष्कार से अंधेरा!”

गोंडा: संविदा कर्मचारियों की छंटनी के खिलाफ बिजली विभाग में बगावत तेज़ हो गई है. जिले भर में बिजली कर्मियों ने 72 घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है, जिससे रानीबाजार, नवाबगंज, करनैलगंज समेत कई इलाकों में अंधेरा पसरा हुआ है.  सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी सर्किल ऑफिस के बाहर धरना दे रहे हैं और सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे हैं.

आंदोलन के दूसरे दिन कर्मचारी नेता अतुल सिंह ने तीखा हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी सरकार का मतलब अब केवल धरना और प्रदर्शन रह गया है। युवाओं को न रोजगार मिला, न सम्मान.”

 

मध्यांचल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि “पूर्व में हुई बातचीत के बावजूद 56 संविदा कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं. अब 2500 कर्मचारियों की नौकरी पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.” बिजली ठप होने से आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने चेताया है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो यह आंदोलन व्यापक रूप ले सकता है. प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं, और आमजन बिजली संकट से जूझ रहा है।

Advertisements
Advertisement