जंगल में बाइक सवारों पर हाथी ने किया हमला, VIDEO वायरल; गांवों में अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा रेंज में 26 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इसी बीच हाथियों के झुंड ने घरघोड़ा रेंज में बाइक सवार युवकों को मारने के लिए दौड़ा दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला घरघोड़ा रेंज के नवापारा-टेंडा जंगल का है।

मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर 2 युवक सवार थे, जो जंगल में हाथियों का वीडियो बना रहे थे। इस दौरान 5 से 7 हाथियों का झुंड जंगल में घूम रहा था। सड़क पर पहुंचते ही हाथियों के झुंड ने बाइक सवारों को जमकर दौड़ाया।

वहीं महीनेभर पहले जशपुर से भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक हाथी ने लुड़ेग के हाई स्कूल कैंपस में खड़ी स्कॉर्पियों को सूंड से जोरदार टक्कर मारी थी। स्कॉर्पियो करीब 10-15 मीटर खिसक गई। इस दौरान गाड़ी में कुछ वनकर्मी भी बैठे थे। हाथी के अटैक से स्कॉर्पियो का बोनट डैमेज हो गया था।

पहला मामला- रायगढ़ में हाथी ने युवकों को दौड़ा

दरअसल, रायगढ़ के घरघोड़ा रेंज में मंगलवार की शाम को जंगल के रास्ते से 2 युवक बाइक से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने नवापारा से भेंगारी मार्ग की तरफ बढ़ रहे हाथियों के दल को देखा। इस दौरान वह वीडियो बनाने लगे।

इस दौरान हाथियों का दल जंगल में आगे बढ़ रहा था। युवक उनका वीडियो बना रहे थे, तभी दल से निकलकर एक बड़े हाथी ने बाइक सवारों को जमकर दौड़ाने लगा। हाथी ने काफी दूर तक उन्हें दौड़ाया, फिर वह जंगल में चला गया। दौड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गांव-गांव में कराई गई मुनादी

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग एक्टिव हो गया है। छर्राटांगर जंगल, नवापारा-टेंडा और कटंगडीह इलाके में हाथियों का विचरण हो रहा है। आसपास के सभी गांवों में मुनादी कराई गई है, ताकि कोई ग्रामीण अकेले जंगल की ओर न जाए। साथ ही लोगों को हाथी से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं।

दल पर निगरानी की जा रही

घरघोड़ा रेंजर सीके राठिया ने बताया कि नवापारा-टेंडा क्षेत्र में हाथियों के होने की जानकारी मिलने के बाद से लगातार उन पर निगरानी की जा रही है। लोगों को जंगल रास्ते पर सावधानी पूर्वक आने-जाने भी कहा जा रहा है। हाथियों से दूरी बनाने की सलाह दी जा रही है।

दूसरा मामला- जशपुर में हाथी ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर

वहीं, दूसरा मामला लगभग एक महीने पुराना है। पत्थलगांव रेंज में एक हाथी ने वन विभाग की गाड़ी पर हमला कर दिया था, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। यह हाथी अपने शावक (बेबी एलीफेंट) के साथ लुड़ेग हाई स्कूल कैंपस में पहुंच गया था। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई थी।

हाथी के आने की सूचना मिलते ही उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ को हटाने गई वन विभाग की टीम की गाड़ी पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि काले रंग की स्कॉर्पियो स्कूल कैंपस में खड़ी है। हाथी तेजी से वाहन की ओर दौड़ा और बोनट पर वार कर दिया।

इस घटना में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ, लेकिन गुस्साए हाथी ने सूंड से एक घर को तोड़ने की भी कोशिश की। बाद में कुछ देर तक धक्का-मुक्की करने के बाद वह अपने शावक के साथ जंगल की ओर लौट गया।

Advertisements
Advertisement