छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। सिथरा गांव में 18 जुलाई की रात प्रहलाद राठिया के कच्चे घर की दीवार तोड़कर हाथी अंदर घुसा और गाय कोठा में बंधे भैंस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
मामला छाल रेंज का है। हाथी घर में रखा एक बोरी धान भी का गया और फैला दिया। इसके बाद रात में वह वापस जंगल की ओर चले गया। सुबह वन अमला की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करने में जुट गई है।
ग्रामीणों ने किया हल्ला
बताया जा रहा है हाथी जंगल से निकलकर खाने की तलाश में बस्ती तक पहुंच गया था। जहां रहने वाला ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने जमकर हल्ला किया। जिससे हाथी वहां से निकलकर गांव के ही राठिया के घर घुस गया था।
जिले में 136 हाथियों की मौजूदगी
वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के जंगल में 136 हाथियों की मौजूदगी है। जिसमें धरमजयगढ़ में 88 हाथी और रायगढ़ वन मंडल में 48 हाथी हैं। इसमें सबसे अधिक हाथी बाकारूमा रेंज के तेजपुर में 25,
छाल रेंज के बेहरामार में 25, कापू रेंज के कुमा बीट में 13, रायगढ़ रेंज के कांटाझरिया बीट में 16, तमनार रेंज के हिंझर में 13, घरघोड़ा रेंज के कटंगडीह में 10 के अलावा अलग-अलग बीट के जंगल में हाथियों की मौजूदगी है।
गांव में कराई गई है मुनादी
रेंजर चंद्रविजय सिदार ने बताया कि छाल रेंज के सिथरा में हाथी ने एक कच्चे मकान की दीवार को तोड़ने के साथ ही एक मवेशी को मारा है। हाथी प्रभावित आसपास के सभी गांव में मुनादी कराई गई है। ग्रामीणों को सावधानी बरतने और अकेले जंगल नहीं जाने कहा गया है।