मरवाही में दो हाथियों के दल ने दी दस्तक, घरों को पहुंचा रहा नुकसान, ग्रामीणों में दहशत

मरवाही : वनमंडल में एक बार फिर दो हाथियों की आमद हुई है, यह दो हाथियों का दल मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में 46 दिनों तक विचरण करने के बाद मरवाही वनपरिक्षेत्र में पहुंचा हुआ है.

Advertisement

दरअसल सीमावर्ती जिला अनूपपुर में विचरण करते हुए 46 दिनों बाद एक बार फिर हाथियों की दस्तक मरवाही रेंज में होने से लोग दहशत में हैं, यहां सिवनी क्षेत्र के देवगवा डुमराटोला में हाथियों ने ग्रामीणों के घरों को तोड़ने के साथ ही घर में रखें धान को खाया वही हाथियों ने घर में रखे बर्तन आदि सामानों को भी नुकसान पहुंचाया है.

 

वही घरों के नजदीक हाथियों की पहुंचने से ग्रामीण अपने घरों से निकाल कर अपनी जान बचाई. फिलहाल 2 हाथी मरवाही वनपरिक्षेत्र अंतर्गत घुसरिया के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं. हाथियों के निरंतर विचरण से ग्रामीण क्षेत्रों में डर बना हुआ.

वही वन विभाग की टीम प्रभावित गांव में पहुंच ग्रामीणों को सतर्क कर रहें हैं और हाथियों के पास न जाने व हाथियों से दूरी बनाये रखने की अपील कर रहे हैं. मरवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी आर के खैरवार ने बताया कि हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखा जा रहा. वही हाथियों ने जिन ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचाया है. उनका प्रकरण बना जल्द ही मुआवजे की राशि दी जाएगी.

 

Advertisements