कतर्नियाघाट में आधे घंटे तक सड़क पर जमे रहे हाथी, पर्यटन और ट्रैफिक हुआ ठप

उत्तर प्रदेश :  जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के जंगल व जंगल से सटे आबादी में जंगली हाथियों का आतंक काफी बढ़ गया है. कतर्नियाघाट एंट्री गेट व कस्टम कार्यालय के सामने करीब आधे घंटे तक एक टस्कर हाथी सड़क पर डटा रहा.

Advertisement

 

इस दौरान वन विभाग के चौकीदार सत्यप्रकाश व कवरेज के लिए कतर्नियाघाट जा रहे जुनैद खान के बाइक के पीछे टस्कर चिंघाड़ते हुए दौड़ पड़ा इस बीच दोनों सहम गए पास मौजूद वन कर्मियों और पर्यटकों के हाका लगाने पर हाथी शांत हुआ. हाथी के दौड़ाने की घटना में दोनों बाइकसवार बाल-बाल बच गए.

हाथी के सड़क पर डटे रहने के बीच करीब आधे घंटे तक पर्यटन व आवागमन बाधित रहा. उप वन क्षेत्राधिकारी मयंक पांडे ने वन कर्मियों को तैनात कर राहगीरों को सतर्कता से आवागमन करने को कहा. हाथियों के मूवमेंट बढ़ने से जंगल से सटे गांवों में गजमित्रों की टीम को अलर्ट कर दिया गया है.

जंगली हाथियों की लगातार बढ़ती चहल कदमी से क्षेत्रीय ग्रामीण दहशत में है , इससे पहले भी जंगल क्षेत्र और आबादी क्षेत्र में जंगली हाथियों के वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हो चुके हैं जंगली हाथी आए दिन किसानों की फसलों को नुकसान भी पहुंचाते रहते हैं.

Advertisements