मरवाही रेंज में 22 दिनों से हाथियों का विचरण: अस्पताल के पास भी पहुंचा एक हाथी, जान जोखिम में डाल नजदीक पहुंच रहे लोग

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: मरवाही रेंज में पिछले 22 दिनों से हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. यह दल अब अलग-अलग समूहों में बंट गया है और विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहा है. एक हाथी मरवाही के आबादी क्षेत्र में देखा गया है, जबकि दल का दूसरा हाथी सिवनी बीट के आसपास विचरण कर रहा है.

हाथी विचरण के दौरान किसानों के खेतों और बाड़ियों में लगे फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को घरों को भी तोड़ रहे हैं, हाथी के मौजूदगी से लोग परेशान हैं और अपने फसलों और मकान को लेकर चिंतित हैं. गुरुवार देर शाम एक हाथी मरवाही अस्पताल के पास पहुंच गया, जिससे आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया.

हाथी की मौजूदगी के कारण स्थानीय लोग डरे हुए हैं, लेकिन कुछ इलाकों में लोग उत्सुकता में हाथी के करीब पहुंच रहे हैं. जिससे वे अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों के पास न जाएं और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. विभाग द्वारा हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके.

 

Advertisements
Advertisement