Left Banner
Right Banner

ज्वेलरी पहनकर हाथी करेंगे रैंप वॉक:शाही पोशाक पहनेंगे, शरीर पर चित्रकारी भी की जाएगी; हथिनी चंदा होगी खास प्रतियोगी

विश्व हाथी दिवस के अवसर पर जयपुर के हाथी गांव में एक अनूठे फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हाथी रैंप वॉक करते नजर आएंगे। फैशन शो का आयोजन 12 अगस्त को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। यह शो आमजन के लिए फ्री रहेगा।

दरअसल, विश्व हाथी दिवस के मौके को यादगार बनाने के लिए इस फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हाथी पारंपरिक शाही शृंगार और पोशाक के साथ रैंप वॉक करेंगे। इस दौरान राजा-महाराजाओं के समय से चली आ रही प्राकृतिक रंगों से हाथियों को सजाने की परंपरा भी निभाई जाएगी।

हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू ने बताया कि हाथियों को सजाने के लिए चेहरे और शरीर पर विशेष चित्रकारी की जाती है। जिसमें फूल, बेल बूटे, धार्मिक चिह्न और राजसी प्रतीक शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि हाथियों का साज शृंगार केवल सजावट ही नहीं है बल्कि, हमारी सांस्कृतिक पहचान है, जो आज भी कई कलाकारों की कला और परंपरा को जीवंत रखे हुए है।

हथिनी चंदा को पहनाई जाएगी झूल

बल्लू ने बताया कि उनकी हथिनी चंदा इस आयोजन की सबसे खास प्रतिभागी होगी। चंदा को हस्तकला से तैयार झूल भी पहनाई जाएगी। जिस पर शेर, हिरण और मोर जैसी कलात्मक कढ़ाई की गई है। इसके साथ ही 62 किलो चांदी के जेवर पहनाए जाएंगे। जो कि पांच पीढ़ी पहले उसके पूर्वजों को जयपुर राजघराने से उपहार में मिले थे। इन गहनों में कंठा, श्री (माथे का गहना), पायजेब, कनगोजा (कानों के आभूषण) और धूमची (पूंछ का गहना) शामिल हैं।

एक दर्जन से ज्यादा हाथी करेंगे रैंप वॉक

12 अगस्त को होने वाले इस फैशन शो में लगभग एक दर्जन से ज्यादा हाथी रैंप वॉक करते हुए नजर आएंगे। जिसको लेकर अब महावतों ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। कुछ ने फैशन शो के लिए विशेष रूप से नए आभूषण और खास पोशाक तैयार करवाए हैं। जिन्हें पहन चंदा, पुष्पा, बाबू, मारुति, राजकली, चमेली जैसे 15 हाथी और हथिनी रैंप वॉक करते नजर आएंगे।

हाथियों के लिए बसाया गांव

जयपुर का हाथी गांव देश का एकमात्र ऐसा गांव है, जो विशेष रूप से हाथियों के लिए बसाया गया है। यहां के हर परिवार का जीवन हाथियों से जुड़ा हुआ है, फिर चाहे वो देखभाल हो, शृंगार हो या खान-पान हो। इस गांव के लोग हाथियों की देखभाल कर जीवन यापन कर रहे हैं।

 

Advertisements
Advertisement