पीएम मोदी से मिले एलन मस्क, मुलाकात में अरबपति कारोबारी के तीन बच्चे भी रहे साथ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आज ऐतिहासिक मुलाकात होगी. इससे पहले टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए एलन मस्क अपने 3 बच्चों के साथ पहुंचे.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात से पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की. इस मीटिंग के लिए वाल्ट्ज वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस पहुंचे. इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी शामिल हुए. इस अहम मीटिंग के बाद पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात हुई.

ब्लेयर हाउस पहुंचे एलन मस्क की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग की कई तस्वीरें सामने आई हैं. एलन मस्क का अपने तीन बच्चों को साथ लेकर जाना भी कई मायनों में अहम माना जा रहा है. मीटिंग के दौरान एलन मस्क ने पीएम मोदी को एक उपहार भी दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की सफल यात्रा के बाद गुरुवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे. पीएम मोदी शुक्रवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी कैबिनेट के प्रमुख सदस्यों के साथ बैठक करेंगे, जिसके बाद द्विपक्षीय वार्ता होगी. इसके बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस और अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा डिनर आयोजित होगा. दोनों नेताओं के बीच होने वाली बातचीत पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं.

Advertisements